• Sun. Dec 7th, 2025

@bihar: एस डी एम सदर के द्वारा रहुई प्रखंड के प्राथमिक विद्यालय,मादाचक का निरीक्षण, कई पर हुईं कारवाई…

Bykhabretv-raj

Sep 26, 2025

 

 

 

 

एस डी एम सदर के द्वारा रहुई प्रखंड के प्राथमिक विद्यालय,मादाचक का निरीक्षण, कई पर हुईं कारवाई…

 

 

 

 

ख़बरें टी वी : पिछले 15 वर्षो से ख़बर में सर्वश्रेष्ठ.. ख़बरें टी वी ” आप सब की आवाज ” …आप या आपके आसपास की खबरों के लिए हमारे इस नंबर पर खबर को व्हाट्सएप पर शेयर करें… ई. शिव कुमार, “ई. राज” -9334598481.

.. हमारी मुहिम .. नशा मुक्त हर घर .. बच्चे और नवयुवक ड्रग्स छोड़ें .. जीवन बचाएं, जीवन अनमोल है .. नशा करने वाले संगति से बचे ..

… हमारे प्लेटफार्म पर गूगल द्वारा प्रसारित विज्ञापन का हमारे चैनल के द्वारा कोई निजी परामर्श नहीं है, वह स्वतः प्रसारित होता है …

 

 

 

 

 

आज दिनांक 26/9/2025 को अनुमंडल पदाधिकारी बिहार शरीफ के द्वारा रहुई प्रखंड के प्राथमिक विद्यालय,मादाचक का निरीक्षण किया गया।
विद्यालय में कुल 59 नामांकित बच्चे हैं, जिसके आलोक में 37 बच्चों की उपस्थिति पंजी में दर्ज किया गया है। लेकिन केवल 24 बच्चे ही उपस्थित पाए गए।
विद्यालय में एक भी बेंच नहीं है।
रसोई का निरीक्षण किया गया । रसोई में गैस चूल्हा पर खाना नहीं बनाया जा रहा था पूरे रसोई में जलावन रखा हुआ था। बनाए गए मध्याहन भोजन को अनुमंडल पदाधिकारी महोदय बिहार शरीफ के द्वारा खुद खाकर टेस्ट किया गया ,बनाए गए खाने की गुणवत्ता खराब थी।
स्टॉक रजिस्टर की जांच में पंजी संधारित नहीं पाया गया।
उपस्थित प्रधानाध्यापक के द्वारा बताया गया कि पूर्व के प्रभारी प्रधानाध्यापक के द्वारा उन्हें आज तक प्रभार नहीं दिया गया है जिसके कारण स्टॉक पंजी संधारित नहीं किया जा सका है।
विद्यालय निरीक्षण में पाई गई अनियमितता के आलोक में प्रधानाध्यापक, श्री राजीव रंजन, श्री कुमार निरंजन, शिक्षक तथा श्री मुकेश कुमार ,एमडीएम प्रभारी से स्पष्टीकरण प्राप्त करते हुए अगले आदेश तक वेतन स्थगित किए जाने का निर्देश दिया गया।