#nalanda: तपती गर्मी ,पानी की किल्लत. पेयजल की एक-एक बूंद को मोहताज हुए मेहंदीनगर के लोग … जानिए
तपती गर्मी ,पानी की किल्लत. पेयजल की एक-एक बूंद को मोहताज हुए मेहंदीनगर के लोग …
ख़बरें टी वी : पिछले 14 वर्षो से ख़बर में सर्वश्रेष्ठ..ख़बरें टी वी ” आप सब की आवाज ” …
आप या आपके आसपास की खबरों के लिए हमारे इस नंबर पर खबर को व्हाट्सएप पर शेयर करें…ई. शिव कुमार, “ई. राज” —9334598481.. हमारी मुहिम… नशा मुक्त हर घर …
… बच्चे और नवयुवक ड्रग्स छोड़ें .. जीवन बचाएं, जीवन अनमोल है .. नशा करने वाले संगति से बचे …
खबरें टी वी: 12 जून 2024 (नालंदा) बिहार में गर्मी का कहर ढा रही है प्रदेश में कई लोगों ने गर्मी के कारण अपनी जान भी गवा दी है गर्मी तेज होने से पानी की मांग भी काफी बढ़ गई है प्रदेश में कई जगह पीने की समस्या की बात सामने आई है बात करें अगर नालंदा जिले की नालंदा नगर पंचायत वार्ड संख्या- दो मेंहूदीनगर की तो यहां की स्थिति और भी बदतर नजर आ रही है यहां के वार्ड पार्षद चंचल देवी ने बताया कि मेहंदी नगर में पीएचईडी विभाग के द्वारा 6 स चापाकल एवं पंचायत के द्वारा तीन चापाकल गड़ा हुआ है लेकिन सभी चापाकल वर्षों से खराब पड़े हुए हैं यहां के लोगों को पीने का पानी नसीब नहीं हो रहा है गांव के लोग एक-एक बूंद पानी के लिए तरस रहे हैं लेकिन अभी तक पीएचईडी विभाग एवं नगर पंचायत के अधिकारियों के द्वारा कोई सुद नहीं ली गई है जिससे ग्रामीणों में काफी आक्रोश है पानी की समस्याओं को देखते हुएअसंगठित कामगार एवं कर्मचारी कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष डॉ अमित कुमार पासवान अधिवक्ता ने जिलाधिकारी से खराब पड़े चापाकल की मरम्मत्ती एवं नए बोरिंग गाड़ने की मांग अभिलंब की है ….