November 24, 2024

ख़बरे टी वी – विद्वान स्व. श्याम नंदन शर्मा जी की तृतीय पुण्यतिथि के मौके पर हरनौत के श्रीचंदपुर में श्रद्धांजलि कार्यक्रम…… जानिए पूरी खबर

तृतीय पुण्य तिथि पर याद किये गए श्यामनंदन बाबू…..शिक्षा एवं सामाजिक क्षेत्र में जगाये थे अलख…..

 Khabre Tv – 9334598481 – ब्यूरो रिपोर्ट – विद्वान स्व. श्याम नंदन शर्मा जी की तृतीय पुण्यतिथि के मौके पर नालंदा जिले मैं हरनौत के श्रीचंदपुर में
श्रद्धांजलि कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
मौके पर उपस्थित लोगो ने उनके तैल चित्र पर माल्यार्पण कर भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की। श्रद्धांजलि कार्यक्रम में जाने माने समाजसेवी दीपक कुमार ने कहा की स्व. श्यामनंदन शर्मा प्रकांड शिक्षाविद थे । वे प्रकांड विद्वान पंचम शर्मा के पुत्र थे। और सरकारी शिक्षक के पद पर रहते हुए भी सामाजिक कार्यों में संलग्न रहते थे।

वे विद्यालय से छूटी के बाद अपना समय निकालकर कमजोर वर्ग के छात्रों को निः शुल्क शिक्षा प्रदान करते और एक बेहतर नागरिक बनने की प्रेरणा देते थे ।
समाजसेवी दीपक ने कहा कि श्यामनंदन शर्मा उनके दादा जी थे । और उनसे सामाजिक कार्यों के बारे में प्रेरणा मिली ।
बताते चले कि श्याम नंदन शर्मा पूर्वी भारत का ऑक्सफोर्ड कहा जानेवाला पटना यूनिवर्सिटी के बी एन कॉलेज से इंग्लिश स्नातक में उपाधि हासिल की थी। और सामाजिक गतिविधियो में लगातार जुड़े रहे ।

कमज़ोर वर्ग के बच्चियों को निः शुल्क शादी करवाते थे।
इस मौके पर उनके पुत्र उदय कुमार , श्रवण कुमार, पुत्र बधु उषा देवी, किरण देवी , पौत्र दीपक कुमार , राहुल कुमार ,पंकज कुमार , सहित रवि प्रकाश , रीना , नेहा , निखिल आनंद ,आर्यन राज सहित समस्त परिवार उपस्थित थे। सभी ने पुष्प अर्पित किया ।

Other Important News