November 22, 2024

#nalanda: बिजली स्मार्ट प्रीपेड मीटर को सरकार के द्वारा हटवाने के लिए आंदोलन सत्याग्रह एवं जन जागरण अभियान का शुभारंभ… जानिए

बिजली स्मार्ट प्रीपेड मीटर को सरकार के द्वारा हटवाने के लिए आंदोलन सत्याग्रह एवं जन जागरण अभियान का शुभारंभ….

 

 

 

 

 

ख़बरें टी वी : पिछले 14 वर्षो से ख़बर में सर्वश्रेष्ठ.. ख़बरें टी वी ” आप सब की आवाज ” …आप या आपके आसपास की खबरों के लिए हमारे इस नंबर पर खबर को व्हाट्सएप पर शेयर करें… ई. शिव कुमार, “ई. राज” -9334598481.

.. हमारी मुहिम .. नशा मुक्त हर घर .. बच्चे और नवयुवक ड्रग्स छोड़ें .. जीवन बचाएं, जीवन अनमोल है .. नशा करने वाले संगति से बचे ..

… हमारे प्लेटफार्म पर गूगल द्वारा प्रसारित विज्ञापन का हमारे चैनल के द्वारा कोई निजी परामर्श नहीं है, वह स्वतः प्रसारित होता है …

 

 

 

 

 

 

 

 

 

ख़बरें टी वी: आज दिनांक 2 अक्टूबर 2024 को जिला कांग्रेस कमेटी नालंदा के बैनर तले बिजली स्मार्ट प्रीपेड मीटर को सरकार के द्वारा हटवाने के लिए आंदोलन सत्याग्रह एवं जन जागरण अभियान का शुभारंभ किया गया इस कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला अध्यक्ष जितेंद्र प्रसाद सिंह के द्वारा किया गया एवं मंच का संचालन अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के सदस्य दिलीप कुमार ने किया इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष डॉ अखिलेश प्रसाद सिंह भाग लिये सर्वप्रथम गाँधीजी एवं लाल बहादुर शास्त्री जी के तैलचित्र पर माल्यार्पण एवं पुष्प अर्पित कर कार्यक्रम की शुरुआत की गई इस कार्यक्रम में स्वत ही भारी संख्या में विद्युत के उपभोक्ता अपनी अपनी शिकायत लेकर एवं विद्युत मीटर को बदलवाने की मांग कांग्रेस पार्टी के सामने रखी जनता एवं कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए प्रदेश अध्यक्ष डॉ अखिलेश प्रसाद सिंह ने कहा कि बिहार सरकार का कोई भी कार्य आज की तारीख में संतोषप्रद नहीं रह गया है आज पूरे राज्य में भ्रष्टाचार का बोल वाला है पूरा राज्य अफसर शाही के चंगुल में चला गया है इसी का नतीजा है कि बिहार की जनता बिना कारण के पीस रही है आज इसी अफसरशाही का नतीजा बिहार में विद्युत उपभोक्ताओं को भी भुगतना पड़ रहा है जिस तरह से पूर्व का डिजिटल मीटर सभी घरों एवं शहरों में सही सलामत से चल रहा था उसे जबरदस्ती बिचौलियों के हाथ में देकर स्मार्ट मीटर का प्रारूप दिया गया है यह मीटर पूरी तरह से जालसाजों के चंगुल में चला गया है इस मीटर में कुछ भी पता किसी उपभोक्ता को नहीं लग पाता है कि उसका कितना बिल कितना लोड उन्होंने इस्तेमाल किया पूरे राज्य की एक भी जनता इस स्मार्ट मीटर से संतुष्ट नहीं है कब कितना पैसा यह स्मार्ट मीटर किस उपभोक्ता का काट ले यह पता नहीं लग पाता है दूसरी तरफ यह स्मार्ट मीटर बिचौलियों का स्मार्ट मीटर है जो सरकार को एवं विद्युत विभाग को साथ ही साथ उपभोक्ताओं को नुकसान पहुंचा कर अपना कमीशन दोनों तरफ से लेकर एक बड़ी रकम सरकार में बैठे अफसरों एवं मंत्रियों के जेब में देने का काम कर रही है बिहार प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने इस मीटर को हटवाने का निर्णय ले लिया है इसमें आप सभी जनता का सहयोग चाहिए इसी के लिए आज हम नालंदा से ही इस कार्यक्रम की शुरुआत करने आए हैं उन्होंने कहा कि हम इस मीटर को बिहार से हटवा कर ही दम लेंगे चूँकि यह जिला बिहार के मुखिया आदरणीय नीतीश जी का ज़िला है इसलिए हमने फैसला लिया की यहीं से इस जनजागरण अभियान की शुरुआत की जाय उन्होंने बताया कि यहां के बाद सभी जिलों एवं प्रखंडों में जनता का सहयोग लेकर जन जागरण किया जाएगा एवं इस स्मार्ट मीटर को हटवाने की पूरी प्रयास की जाएगी यह आंदोलन अब कांग्रेस पार्टी का आंदोलन नहीं बल्कि बिहार की जनता का जन आंदोलन हो गया है टाउन हॉल में जन आंदोलन कार्यक्रम के बाद प्रदेश अध्यक्ष एवं जिला कांग्रेस कमेटी के पदाधिकारी प्रखंड अध्यक्ष एवं मोर्चा संगठनों के अध्यक्षों के साथ अस्पताल चौराहा से गांधी पार्क तक पैदल मार्च कर जन जागरण किया गया एवं बिहारशरिफ के गांधी पार्क तक पदयात्रा कर गाँधीजी की प्रतिमा पर माल्यार्पण भी किए साथ ही जिले के विद्वान अधिवक्ताओं से भी प्रदेश अध्यक्ष ने मुलाकात की एवं रास्ते में जनता से इस कार्यक्रम को सफल बनाने एवं अपना हक और अधिकार के लिए स्मार्ट मीटर को बदलवाने की अपील की बिहार प्रदेश कांग्रेस कमेटी के पूर्व अध्यक्ष एवं विधान परिषद में कांग्रेस के नेता डॉ मदन मोहन झा ने नालंदा की जनता के साथ-साथ बिहार की जनता से यह आग्रह किया कि इस स्मार्ट मीटर को जहां लग गया है वहां से उखाड़ कर फेंक दें एवं जहां नहीं लगा है वहां किसी भी कीमत पर लगाने नहीं दें उन्होंने कहा कि माननीय उच्च न्यायालय के द्वारा यह आदेश भी पारित हुआ है की जबरदस्ती किसी के यहां यह स्मार्ट मीटर नहीं लगाया जा सकता है उपभोक्ता की इच्छा के अनुसार इसका उपयोग किया जा सकता है उन्होंने कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ताओं का धन्यवाद देते हुए कहा कि आप लोगों को इस सफल आयोजन के लिए बिहार प्रदेश कांग्रेस कमेटी की ओर से बहुत-बहुत धन्यवाद अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के सदस्य दिलीप कुमार ने कार्यक्रम में जनता एवं कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा यह स्मार्ट मीटर गरीबों एवं मध्यम वर्गीय परिवारों के लिए जी का जंजाल बन चुका है इस मीटर में कहीं से भी कोई पारदर्शिता नहीं दिखती है कब किसके घर का अचानक रात को 12:00 बजे बिजली गुल हो जाए और उसे रात को अंधेरे में रहने पर मजबूर होना पड़े यह पता नहीं है ग्रामीण क्षेत्रों में अभी भी 70% उपभोक्ता स्मार्टफोन का इस्तेमाल नहीं करते हैं वह यह इस मीटर को कैसे रिचार्ज करेंगे यह भी संशय का विषय है साथ ही यह मी सरकार की मनमानी एवं उपभोक्ताओं का परेशानी बन चुका है स्मार्ट मीटर में उठने वाले बिल का एक बड़ा भाग स्मार्ट मीटर कंपनी के बिचौलिए लेकर सरकार के नुमाइंदों को बांटने का काम कर रहे हैं जिसके चलते उपभोक्ताओं पर काफी बोझ पड़ रहा है एक भी उपभोक्ता इस स्मार्ट मीटर से खुश नहीं है जिला अध्यक्ष जितेंद्र प्रसाद सिंह ने अपने जिले में सभी प्रखंडों एवं पंचायत में इस स्मार्ट मीटर को उखाड़ फेंकने का संकल्प दोहराया इस जन जागरण अभियान में बिहार प्रदेश कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष डॉ मदन मोहन झा उपाध्यक्ष ब्रजेश पांडे हिसुआ विधायक श्रीमती नीतू सिंह प्रदेश के वरिष्ठ नेता कपिल देव प्रसाद यादव पूर्व विधायक बंटी चौधरी पूर्व विधायक अनिल सिंह प्रदेश महिला कांग्रेस की अध्यक्ष शरबत जहां फातिमा लीगल सेल के प्रदेश अध्यक्ष संजय पांडे रिटायर्ड आईएएस पदाधिकारी गोरखनाथ जी प्रदेश युवा के पूर्व अध्यक्ष राजकुमार राजन आसिफ गफूर नवादा जिला अध्यक्ष मंटन सिंह ज्ञानरंजन के अलावे नालंदा जिला कांग्रेस के सभी प्रखंड अध्यक्ष जिला कांग्रेस कमेटी के सभी पदाधिकारी गण मोर्चा संगठनों के अध्यक्ष के अलावे हजारों की संख्या में विद्युत उपभोक्ता मौजूद थे।।