October 18, 2024

ख़बरें टी वी : सैनिक स्कूल नालंदा द्वारा ‘एक तारीख, एक घंटा, एक साथ’ कार्यक्रम का आयोजन…जानिए

 

 

गाँधी विश्व सभ्यता के विरल नायक – प्राचार्य

सैनिक स्कूल नालंदा द्वारा ‘एक तारीख, एक घंटा, एक साथ’ कार्यक्रम का आयोजन…
धरहरा ग्राम पंचायत भवन में कार्यक्रम हुआ आयोजित …

 

 

पिछले 13 वर्षो से ख़बर में सर्वश्रेष्ठ..ख़बरें टी वी ” आप सब की आवाज ” …
आप या आपके आसपास की खबरों के लिए हमारे इस नंबर पर खबर को व्हाट्सएप पर शेयर करें…ई. शिव कुमार, “ई. राज” —9334598481..
आप का दिन मंगलमय हो….

 

 

 

खबरें टी वी : 9334598481 :  नानंद स्थित सैनिक स्कूल नालंदा द्वारा ‘स्वच्छता ही सेवा’ अभियान के अंतर्गत
आज ‘‘एक तारीख, एक घंटा, एक साथ’ कार्यक्रम का आयोजन किया गया । यह कार्यक्रम धरहरा पंचायत भवन में आयोजित हुआ ।

 

 

आज के कार्यक्रम का शुभारम्भ प्रात: 10:00 बजे सैनिक स्कूल नालंदा के प्राचार्य कैप्टन (भारतीय नौसेना) नवीन कृष्ण चंद्रा के कार्यक्रम स्थल पर आगमन के साथ हुआ । तत्पाश्चत धरहरा पंचायत के मुखिया रिंकू देवी ने सैनिक स्कूल परिवार का स्वागत किया ।

 

 

ज्ञात हो कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के आह्वान पर स्वच्छ भारत मिशन, जल शक्ति मंत्रालय (भारत सरकार ) के अंतर्गत पेय जल एवं स्वच्छता विभाग द्वारा पूरे देश में विगत 15 सितम्बर से 2 अक्तूबर तक स्वच्छता पखवाड़ा का आयोजन किया जा रहा है ।

 

 

इसी क्रम में सैनिक स्कूल नालंदा के सैन्य छात्र-छात्राओं ,शिक्षकों एवं कर्मियों द्वारा भी विभिन्न गतिविधियाँ आयोजित की जा रही हैं । सैनिक स्कूल नालंदा परिवार ने ग्रामीणों के साथ मिलकर 10 बजे से 11 बजे तक स्वच्छता अभियान चलाया तथा लोगों को स्वच्छता के प्रति जागरूक किया ।

 

 

इस अवसर पर अपने संबोधन में प्राचार्य महोदय ने कहा कि राष्ट्रपिता महात्मा गाँधी भारत ही नहीं अपितु विश्व सभ्यता के विरल नायक थे । उनका व्यक्तित्व बहुआयामी था, उनके 154 वीं जयंती यादगार बनाने के लिए एवं उन्हें ‘स्वच्छांजलि’ देने के लिए हमें कृतसंकल्पित होना होगा तथा…

 

 

अपने आस –पास को कचरामुक्त कर स्वस्थ वातावरण का निर्माण करना होगा । उक्त अभियान का समापन आगामी 2 अक्तूबर को गाँधी जयंती के अवसर पर समारोह पूर्वक किया जायेगा ।
इस अवसर पर विद्यालय के छात्र-छात्राएं , शिक्षक एवं सभी पदस्थापित पदाधिकारी उपस्थित रहे ।

 

 

Other Important News