November 23, 2024

खबरें टी वी : सैनिक स्कूल (मध्य-क्षेत्रीय) खेलकूद एवं पाठ्य-सहगामी क्रिया-कलाप प्रतियोगिता में नालंदा बना उपविजेता……. जानिए पूरी खबर

 सैनिक स्कूल (मध्य-क्षेत्रीय) खेलकूद एवं पाठ्य-सहगामी क्रिया-कलाप प्रतियोगिता में नालंदा बना उपविजेता..

 


खबरें टी वी : 9334598481 : आदित्य की रिपोर्ट : सिलाव, दिनांक 27 जून 2022, नानंद स्थित सैनिक स्कूल नालंदा, सैनिक स्कूल (मध्य क्षेत्रीय) खेल-कूद एवं पाठ्य-सहगामी क्रिया कलाप प्रतियोगिता सत्र -2022-23 में उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए उपविजेता बना, ज्ञात हो कि उक्त प्रतियोगिता सैनिक स्कूल तिलैया (झारखण्ड) में विगत 18 जून से 25 जून के बीच आयोजित की गयी थी। इसमें सैनिक स्कूल तिलैया सहित मध्य क्षेत्र की कुल 7 सैनिक स्कूलों की टीमों , जिसमे बिहार की नालंदा एवं गोपालगंज , उड़ीसा की संबलपुर एवं भुवनेश्वर , मध्यप्रदेश की रीवा एवं छत्तीसगढ़ की सैनिक स्कूल अंबिकापुर की टीम ने भाग लिया, इस प्रतियोगिता के अंतर्गत फुटबाल (वरिष्ठ एवं कनिष्ठ), वालीबाल, बास्केटबाल, हाकी के अतिरिक्त पाठ्य-सहगामी क्रिया-कलाप के अंतर्गत वाद-विवाद प्रतियोगिता हिंदी एवं अंग्रेजी , प्रश्नमंच प्रतियोगिता (वरिष्ठ एवं कनिष्ठ) तथा सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रतियोगिताएँ शामिल थीं ।

सूच्य हो कि सैनिक स्कूल नालंदा ने उक्त प्रतियोगिताओं में उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए फुटबाल कनिष्ठ वर्ग एवं सांकृतिक कार्यक्रम प्रतियोगिता में प्रथम तथा हाकी एवं वाद-विवाद (हिंदी) में द्वितीय स्थान प्राप्त किया। सैनिक स्कूल नालंदा की टीम ने उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए प्राप्त अंकों के आधार पर उपविजेता एवं मेजबान सैनिक स्कूल तिलैया विजेता बना। सैनिक स्कूल नालंदा की फुटबाल कनिष्ठ वर्ग की टीम अखिल भारतीय सैनिक स्कूल प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए महाराष्ट्र स्थित सैनिक स्कूल सतारा के लिए आगामी 20 जुलाई को रवाना होगी।
सैनिक स्कूल नालंदा के प्राचार्य कैप्टन (भा.नौ.से.) नवीन कृष्ण चन्द्र ने प्रसन्नता व्यक्त करते हुए पूरी टीम को बधाई दी, टीम के स्कूल वापस होने पर खिलाड़ियों का गर्मजोशी से स्वागत किया गया। इस अवसर पर प्राचार्य महोदय ने कहा कि टीम के इस प्रकार के प्रदर्शन से मैं बहुत खुश हूँ परन्तु संतुष्ट नहीं हूँ।

खिलाड़ियों को अभी से अगले वर्ष की प्रतियोगिता में विजेता बनने के लिए लग जाना चाहिए। विद्यालय का मुख्य उद्देश्य है अध्ययनरत छात्रों का शारीरिक एवं मानसिक विकास कर राष्ट्रीय रक्षा अकादमी के लिए तैयार करना। उक्त परिणाम बताता है कि हम सही दिशा में जा रहे हैं। हम सैनिक स्कूल नालंदा को शिखर पर स्थापित करने के लिए कृतसंकल्पित हैं ।
इस अवसर पर विद्यालय के प्रशासनिक अधिकारी मेजर अजय चंद, वरिष्ठ शिक्षक श्री मधुसूदन डे एवं शिक्षक , प्रशासनिक कर्मी, उपस्थित रहे।

Other Important News