October 19, 2024

ख़बरे टी वी – नालंदा सिविल सर्जन से मिलकर माले की टीम ने कोविड की संभावित अगली लहर से बचाव की तैयारियों के बारे में जानकारी ली, आखिर क्या मिला जांच में….

 

 

सदर अस्पताल की जांच
भाकपा माले,

KHABRE TV – 9334598481 – बिहारशरीफ नालन्दा की उच्च स्तरीय समिति द्वारा सदर अस्पताल, बिहारशरीफ (नालन्दा) की जांच की गई। सिविल सर्जन, नालन्दा से मिलकर माले की टीम ने कोविड की संभावित अगली लहर से बचाव की तैयारियों के बारे में जानकारी ली। यद्यपि कि सिविल सर्जन डॉ—– ने सरकार द्वारा आगे की योजनाओं के बारे में जानकारी दी और आश्वासन दिया कि सभी तरह की परिस्थितियों से निपटने का पुरा इंतजाम किया जाएगा। लेकिन वास्तविकता दूसरी है।52एलोपैथी 4आयुर्वेदिक स्वीकृत पदों के बदले मात्र 20 एलोपैथी डाक्टरों से कैसे और किस तरह का स्वास्थ्य सेवा प्रदान किया जाएगा। माले की टीम में बिहारशरीफ के प्रभारी पाल बिहारी लाल, माले नेता अनिल पटेल, विनोद रजक, रामदेव चौधरी, नसीरुद्दीन, संजय कुमार थे। अभी जांच चल रही है, पीएम केयर वाला वेंटिलेटर का कोविड की दूसरी लहर में इस्तेमाल नहीं किया जा सका। अभी भी उसके चलाने के उचित ट्रेंड स्टाफ नहीं है।

Other Important News