September 16, 2024

ख़बरे टी वी – मड़ियाहू विधानसभा से जद(यु0) प्रत्याशी श्री सुशील कुमार पटेल के पक्ष में कई जनसभाओं एवं रोड शो में भाग लिया….. जानिए पूरी खबर

ख़बरे टी वी – 9334598481 – सत्यम की रिपोर्ट  – बिहार सरकार के ग्रामीण विकास मंत्री श्री श्रवण कुमार ने उत्तर प्रदेश के जौनपुर जिला के मड़ियाहू विधानसभा से जद(यु0) प्रत्याशी श्री सुशील कुमार पटेल के पक्ष में कई जनसभाओं एवं रोड शो में भाग लिया।

अपने संबोधन में बिहार के ग्रामीण विकास मंत्री श्री श्रवण कुमार ने क्षेत्र की स्थानीय समस्याओं पर चर्चा करने के साथ ही बिहार में शिक्षा, स्वास्थ्य, कृषि, आधारभूत संरचना का विकास, उद्योग एवं विभिन्न वर्गों के लिए राज्य सरकार द्वारा चलाये जा रहे विभिन्न कार्यक्रमों पर प्रकाश डाला तथा कहा कि श्री नीतीश कुमार के कुशल नेतृत्व में राज्य का समावेशी एवं सतत् विकास हुआ है।

इस दौरान ग्रामीण विकास मंत्री श्री कुमार के साथ जद(यु0) प्रत्याशी श्री सुशील कुमार पटेल के अतिरिक्त भारी संख्या में जद(यु0) कार्यकर्त्ता उपस्थित थे जिसमें मुख्य रूप से पूर्व विधायक श्री वशिष्ठ सिंह, डॉ० धर्मेन्द्र कुमार, श्री बद्री भगत, श्री जितेन्द्र पटेल, श्री पीयूष प्रियदर्शी, श्री कृतज्ञ राज, श्री शिवाकान्त पटेल, मधुसूदन पटेल, करीमन पटेल, जीतेन्द्र पटेल, रमेश यादव, चन्द्रशेखर पटेल, दीपक पटेल, वीरेन्द्र पटेल, लाल बहादुर पटेल, कक्कू जी, राम राठी पटेल उर्फ जादूगर, अरविन्द पटेल आदि उपस्थित थे।

ग्रामीण विकास मंत्री ने उपस्थित लोगों से मड़ियाहु विधानसभा के जद(यु0) प्रत्याशी के पक्ष में भारी संख्या में मतदान कर विजयी बनाने की अपील की।