November 24, 2024

ख़बरे टी वी – पूरे जिले में मुस्लिम धर्मावलंबियों का त्योहार ईद पूरे नालंदा जिला में धूमधाम से मनाया गया…….. जानिए पूरी खबर

प्रेम और मोहब्बत का पर्व है ईदः- श्रवण कुमार

पूरे जिले में मुस्लिम धर्मावलंबियों का त्योहार ईद पूरे नालंदा जिला में धूमधाम से मनाया गया।

 

 

 

ख़बरे टी वी – 9334598481 – शुभम की रिपोर्ट – बिहार सरकार के ग्रामीण विकास मंत्री श्रवण कुमार ने भी विभिन्न जगहों पर पहुंच कर ईद की बधाई दी। इस मौके पर उन्होने आज बिहारशरीफ के भैंसासुर स्थित जनता दल यू के वरिष्ठ नेता एवं जिला उपाध्यक्ष मो अरशद के आवास पर पहुंचे और गले मिल कर ईद की शुभकामनाएं दी। इस मौके पर उन्होने उनके परिजनों एवं आसपास के लोगों को भी ईद की बधाई दी। इस मौके पर उन्होने कहा कि आपसी भाईचारे और मिल्लत का यह त्योहार है। सामाजिक समरसता के साथ इस त्योहार को मनाया जा रहा है।

 

 

उन्होने कहा कि इस त्योहार अमन, शांति का पैगाम देता है। सभी लोगों को आपस में मिल जुल कर एक दूसरे के त्योहार को मनाना चाहिये। बिहार में आपसी प्रेम, सद्भाव और भाईचारगी का माहौल में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के शासन काल में कायम किया गया है जिसे सब लोग मिल जुल कर इसे बरकरार रखना है। मजहब नहीं सीखाता है आपस में बैर रखना। इस लिए सभी लोग पर्व त्योहार को एक दूसरे के साथ मिल कर मनाना चाहिये।

 

 

इस मौके पर पूर्व विधायक ई सुनील कुमार, विधान पार्षद रीना यादव, जिलाध्यक्ष सियाशरण ठाकुर, वरिष्ठ नेता राजेंद्र प्रसाद, नगर अध्यक्ष नदीम जफर उर्फ गुलरेज, मुख्य प्रवक्ता धनंजय देव, छात्र अध्यक्ष सन्नी पटेल, जदयू नेता बिगुल सिंह, ई अली अहमद,सल्लन महतो बबलू मुखिया, अमन कुमार सिंह,मो इमतयाज,डब्ल्यू कुशवाहा, आशीष चंद्रवंशी अब्दुल हक नीरज भारती आदि लोग मौजूद थें।

Other Important News