#bihar nawada : इंस्पेक्टर 2009 बैच के रूपेश कुमार तेज तर्रार पुलिस पदाधिकारी के रूप में जाने जाते है….जानिए
रूपेश कुमार सिन्हा इंस्पेक्टर 2009 बैच के तेज तर्रार पुलिस पदाधिकारी के रूप में जाने जाते है….
ख़बरें टी वी : पिछले 13 वर्षो से ख़बर में सर्वश्रेष्ठ..ख़बरें टी वी ” आप सब की आवाज ” …
आप या आपके आसपास की खबरों के लिए हमारे इस नंबर पर खबर को व्हाट्सएप पर शेयर करें…ई. शिव कुमार, “ई. राज” —9334598481..
आप का दिन मंगलमय हो….
ख़बरें टी वी : 9334598481 : वारिसलीगंज (नवादा):-वारिसलीगंज थाना में रविवार को नवपदस्थापित थानाध्यक्ष इंस्पेक्टर रूपेश कुमार सिन्हा ने नवादा जिले के वारिसलीगंज थाना में योगदान कर पदभार ग्रहण कर लिया। गया जिला पुलिस बल से नवादा जिला पुलिस बल में स्थानंतरित इंस्पेक्टर 2009 बैच के तेज तर्रार पुलिस पदाधिकारी के रूप में जाने जाते है। यही बजह है कि नवादा पुलिस बल में योगदान करते ही जिले के सबसे अधिक संवेदनशील माने जाने वाले वारिसलीगंज थाना का थानाध्यक्ष बनाए गए है।इसके पूर्व गया जिले के शेरघाटी थाना के अलावा कई अन्य थाना में थानेदारी कर चुके रूपेश कुमार सिन्हा ने मिडिया से मुखातिब होते हुए कहा कि अपराध पर नियंत्रण के साथ जनता से बेहतर समन्वय स्थामित करना मेरी पहली प्राथमिकता होगी। वारिसलीगंज थाना क्षेत्र में बालू चोरी व शराब माफिया तथा साइबर अपराधियों का साम्राज्य स्थापित पर उन्होंने कहा कि अभी-अभी योगदान दिया हूं। साइबर अपराध तथा बालू चोरी मामले का अध्यन करने के बाद उनसे शख्ती से पेश आउंगा।इस क्रम में थाना क्षेत्र की जानकारी हासिल कर महत्वपूर्ण समस्याओं पर चर्चा करते हुए थाने में पदस्थापित पदाधिकारी व पुलिसकर्मियों से बैठक कर विचार-विमर्श कर कई दिशा निर्देश दिया। उन्होंने मीडियाकर्मी को बताया कि क्षेत्र में आपराधिक गतिविधियों पर नियंत्रण, शराब तस्करों पर शिकंजा अबैध धंधेबाज समेत अन्य प्रकार के अबैध धंधे करने वालो पर कड़ी कारवाई की जायेगी। क्षेत्र में अपराधिक तत्व के लोगों को किसी भी हाल में बख्शा नहीं जायेगा। उन्होंने आमलोगों से पुलिस पब्लिक के बारे में कहा कि दबे कुचले, गरीब गुरबा के लिए थाने के दरवाजे 24 घंटे खुले हैं। किसी को कोई परेशानी हो तो वह बेझिझक थाने आकर अपनी बातों को रख सकते हैं। शांति व्यवस्था कायम रखना व नागरिकों के बीच पुलिस की बेहतर कार्य कुशलता व छवि प्रस्तुत करना मेरी सर्वोच्च प्राथमिकता होगी।
रिपोर्ट : अभय कुमार रंजन