रोटरी क्लब तथागत ने मनाया अपना पहला चार्टर दिवस..
Khabre Tv – 9334598481 – रूपेश कुमार गोल्डन की रिपोर्ट – रोटरी क्लब तथागत ने अपना प्रथम चार्टर दिवस धूमधाम से मनाया। इस अवसर पर क्लब के अध्यक्ष अशोक कुमार एवं सचिव जोसेफ टीटी ने सभी सदस्यों का हार्दिक स्वागत एव अभिनंदन किया , सभी पूर्व अध्यक्ष को शाॅल,पौधे एवं अन्य उपहारों से सम्मानित किया। अपने स्वागत भाषण में अध्यक्ष अशोक कुमार ने कहा कि रोटरी हवा और खुशबू की तरह सभी खंडिताओ और बंधनो से ऊपर है। इस क्लब को चार्टर 19 फ़रवरी 2021 को रोटरी इन्टरनेशनल से प्राप्त हुई थी।
पिछले एक साल से सेवा और मित्रता की खुशबू फैला रही है।
प्रथम चार्टर दिवस पर पूर्व में रहे क्लब के अध्यक्षो को सम्मानित को किया गया साथ ही साथ मुरौरा स्थित रोटरी स्मृति ऊदयान
में सदस्यों द्वारा वृक्षारोपण किया गया, एव साथ-साथ केक कटिंग भी किया गया ।
इस अवसर पर रोटरी क्लब द्वारा बिहार शरीफ के सेंट जोसेफ एकेडमी ,खन्दकपर में अध्यनरत करीब 500 रोटरी बच्चों के बीच स्कूल ड्रेस का वितरण किया गया।
इस अवसर पर रोटरी क्लब तथागत के डॉ श्याम नारायण प्रसाद, डॉ अरविंद कुमार सिंह, डॉ सुनीति सिन्हा, डॉक्टर अरुण कुमार, डॉ सुनील कुमार, डॉ राजेश कुमार, डॉ ममता कौशाम्बी,डॉ इंद्रजीत कुमार, मधु कंचन, किरण कुमारी, संजना जोसेफ, मंजू प्रकाश, अनिल कुमार, विश्व प्रकाश, डॉ मेजर अजित कुमार, परमेश्वर महतो सहित कई रोटेरियन एवं इनरव्हील के सदस्य मौजूद थे।