October 19, 2024

ख़बरे टी वी – रोटरी क्लब तथागत ने उर्दू मध्य विद्यालय, बनौलिया में जिला प्रशासन के सहयोग से 7 वा टीका केंद्र को स्थापित किया…

 

Khabre Tv – 9334598481 – रोटरी क्लब तथागत, बिहारशरीफ ने  रविवार को उर्दू मध्य विद्यालय, बनौलिया में जिला प्रशासन के सहयोग से 7वा टीका केंद्र को स्थापित किया। इसका उद्घाटन जिले के प्रसिद्ध चिकित्सक डॉ अरविंद कुमार सिन्हा,डॉ चंदेश्वर प्रसाद, डॉ दीनानाथ वर्मा एवं रोटरी तथागत के अध्यक्ष अशोक कुमार ने संयुक्त रूप से किया।इस अवसर पर अशोक कुमार ने कहा कि रोटरी क्लब तथागत लगातार जिले में टीकाकरण जन जागरूकता अभियान चला रहा है।विभिन्न जनजागरूकता कार्यक्रमों के माध्यम से टीकाकरण हेतु शहरी क्षेत्रों एवं ग्रामीण क्षेत्रों के लोगों को भी प्रेरित करने में सफल रहा है।अब टीकाकरण केंद्रों पर बड़ी संख्या में लोग आकर टीका लगवा रहें हैं।उन्होंने बताया कि रोटरी तथागत के टीकाकरण शिविर कीशुरुआत सेंट जोसेफ एकेडमी से किया गया था। जिले में शत-प्रतिशत टीकाकरण हो ताकि कोरोना महामारी से लोगों को बचाया सके। इसी उद्देश्य से रोटरी क्लब तथागत ने अपने 7वे टीका केंद्र की स्थापना बनौलिया में किया है।इस केंद्र पर सैकड़ों की संख्या में लोगों ने अपना टीकाकरण करवाया। इस अवसर पर जिले के प्रख्यात चिकित्सक डॉ अरविंद कुमार सिन्हा ने कहा कि कोविड-19 के खतरे को ध्यान में रखते हुए अपनी आदतों में कोविड-19 अनुरूप व्यवहारों को शामिल करें अपनी सुरक्षा से कोई समझौता ना करें सभी आवश्यक सावधानियों का पालन जैसे मास्क का प्रयोग, हाथों की सफाई इत्यादि करते रहे। शत-प्रतिशत टीकाकरण से ही कोरोना के खिलाफ हम जंग जीत सकते हैं।प्रख्यात चिकित्सक डॉक्टर दीनानाथ वर्मा ने कहा कि टीका कोरोना के खिलाफ लड़ाई में संजीवनी का काम कर रही है।उपस्थित लोगों द्वारा पूछे गए सवालों का जवाब देते हुए उन्होंने बताया कि शुगर(मधुमेह),ब्लड प्रेशर,कैंसर के मरीजों को जल्द से जल्द टीका लगवाना चाहिए।मौके पर मौजूद डॉ चंदेश्वर प्रसाद एवं डॉ (मेजर)अजीत कुमार ने कहा कि कोरोना की संभावित तीसरी लहर के प्रकोप से बचने लिए टीका लगवाना आवश्यक है, लोगों को बिना किसी के बहकावे में आए यथाशीघ्र टीका ले लेना चाहिए।

 

सचिव जोसेफ़ टी टी ने बताया कि जिले में जहाँ भी जरूरत होती है या माँग होती है रोटरी तथागत उस क्षेत्र में टीका केंद्र स्थापित कर लोगों को टीका लगवाने का काम करती है।उन्होंने बताया कि लगभग4500 लोगों को जिला प्रशासन के सहयोग से हमलोगों ने टीका लगवाये हैं।रोटेरियन परमेश्वर महतो ने जिलाप्रशासन के प्रति आभार व्यक्त किया और कहा कि जिलाप्रशासन ने सहयोग देकर हमें प्रोत्साहित करने का काम लगातार किया है।जिले में लगभग 80%लोगों का टीकाकरण हो चुका है और साथ ही बताया कि कल भी इस केंद्र पर टीकाकरण का कार्य जारी रहेगा।वार्ड पार्षद अमीर खुसरो उर्फ पप्पु जी एवं हेडमास्टर मोहम्मद अशफाक आलम ने कहा कि रोटरी क्लब तथागत के टीकाकरण प्रयासों एवं जिलाप्रशासन के सहयोग के लिए बनौलिया वासी आभार प्रकट करती है।इस अवसर पर रोटेरियन डॉ रत्नेश अमन,दीपक कुमार, अमित भारती, महेश लोहानी, कुमार बलजीत,रोट्रेक्ट प्रेसिडेंट प्रशांत भदानी, मुकेश,राजा, रंजीत, अविनाश आदि उपस्थित रहे।

Other Important News