#nalanda: रोटरी क्लब नये सत्र की शुरुआत स्वस्थ जाँच शिविर सहित कई हितकारी कार्यों के साथ की गई….. जानिए
रोटरी क्लब नये सत्र की शुरुआत स्वस्थ जाँच शिविर सहित कई हितकारी कार्यों के साथ की गई…..
ख़बरें टी वी : पिछले 14 वर्षो से ख़बर में सर्वश्रेष्ठ..ख़बरें टी वी ” आप सब की आवाज ” …
आप या आपके आसपास की खबरों के लिए हमारे इस नंबर पर खबर को व्हाट्सएप पर शेयर करें…ई. शिव कुमार, “ई. राज” —9334598481.. हमारी मुहिम… नशा मुक्त हर घर …
… बच्चे और नवयुवक ड्रग्स छोड़ें .. जीवन बचाएं, जीवन अनमोल है .. नशा करने वाले संगति से बचे …
खबरें टी वी: रोटरी क्लब नालंदा ने सोमवार को नये सत्र की शुरुआत स्वस्थ जाँच शिविर लगा कर किया साथ में समाज को जागरूक करने के लिए ….
रोटरी क्लब नालंदा के द्वारा ब्लड डोनेट कैम्प लगा कर सदस्यों ने रक्त महादान करने का काम किया
और वृक्षारोपण कर समाज को अधिक से अधिक वृक्ष लगाने के लिये प्रेरित किया गया।
प्रेसिडेंट राजा बाबू ने कहा की सभी लोगो को पेड़ लगाना चाहिए ताकि आने वाले समय में हमलोगों को पानी और ऑक्सीजन की कमी ना हो ….
1 जुलाई जो जीवन दाता हमलोगों के दूसरे भगवान डॉक्टर डे और चार्टरअकाउंटेंट डे के मौके पर क्लब के द्वारा सम्मान समारोह का आयोजन किया गया….