रोटरी क्लब ने किया वृक्षारोपण…
ख़बरें टी वी : पिछले 14 वर्षो से ख़बर में सर्वश्रेष्ठ.. ख़बरें टी वी ” आप सब की आवाज ” …आप या आपके आसपास की खबरों के लिए हमारे इस नंबर पर खबर को व्हाट्सएप पर शेयर करें… ई. शिव कुमार, “ई. राज” -9334598481.
.. हमारी मुहिम .. नशा मुक्त हर घर .. बच्चे और नवयुवक ड्रग्स छोड़ें .. जीवन बचाएं, जीवन अनमोल है .. नशा करने वाले संगति से बचे ..
… हमारे प्लेटफार्म पर गूगल द्वारा प्रसारित विज्ञापन का हमारे चैनल के द्वारा कोई निजी परामर्श नहीं है, वह स्वतः प्रसारित होता है …
#ख़बरें टी वी: रोटरी क्लब ऑफ बिहारशरीफ ने व्यवहार न्यायालय हितसा परिसर में वृक्षारोपण किया…
इस वृक्षारोपरण-कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप में निरीक्षक पटना हाईकोर्ट के निरीक्षक न्यायमूर्ति माननीय अनिल कुमार सिन्हा थे.
इस अवसर पर व्यवहार न्यायालय के जिला नाम श्री हसीमठीत अंसारी एवं व्यवहार न्यायालय के सभी न्यायाधीश मौजूद थे
रोटरी द्वारा समय-समय पर कोर्ट परिसर में स्वास्थ्य शिविर कैंप एवं वृक्षारोपण का कार्य किया जाता रहा है…
जिसे माननीय न्यायमूर्ति ने भरपूर सराहा तथा अभि अविभूत होकर कहा कि रोटरी मानव-सेवा का प्रया पर्याय बनकर दुनियाँ में माना जाता है.
प्रोजेक्ट चैचरमैन रो० भरत कश्यय ने सभी रोटेरियनस एवं सभी न्यायिक पदाधिकारी को हृदय से धन्यवाद दिया इस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए
क्लब के अध्यक्ष रो० संजीव कुमार बब्लू ने जानकारी दी कि आनेवाले दिनों में रोटरी रहेगी.
पूर्व अध्यक्ष संजीवकुमार सिन्हा, रो० मुकेश कुमार, से० रेखा सिन्हा एवं अन्य ने अपनी उपस्थिति कार्यक्रम को सफल बनाया. से वृक्षारोपण