रोटरी क्लब नालंदा के द्वारा आज 8 मार्च को विश्व महिला दिवस के अवसर पर…..
ख़बरें टी वी : पिछले 15 वर्षो से ख़बर में सर्वश्रेष्ठ.. ख़बरें टी वी ” आप सब की आवाज ” …आप या आपके आसपास की खबरों के लिए हमारे इस नंबर पर खबर को व्हाट्सएप पर शेयर करें… ई. शिव कुमार, “ई. राज” -9334598481.
.. हमारी मुहिम .. नशा मुक्त हर घर .. बच्चे और नवयुवक ड्रग्स छोड़ें .. जीवन बचाएं, जीवन अनमोल है .. नशा करने वाले संगति से बचे ..
… हमारे प्लेटफार्म पर गूगल द्वारा प्रसारित विज्ञापन का हमारे चैनल के द्वारा कोई निजी परामर्श नहीं है, वह स्वतः प्रसारित होता है …
रोटरी क्लब नालंदा के द्वारा आज 8 मार्च को विश्व महिला दिवस के अवसर पर संत जेवियर गर्ल्स स्कूल खंदक पर बालिकाओं के सुविधा के लिए सेनेट्री पैड वेंडिंग मशीन की स्थापना किया गया। विद्यालय संचालक खुश्बू कुमारी ने इसे बच्चियों के बेहतरीन स्वास्थ्य के प्रति रोटरी का अभियान बताया। विश्व महिला दिवस के अवसर पर दूसरे कार्यक्रम में द रेमंड शोरूम में महिला सशक्तिकरण को मजबूत बनाने के लिये तीन असहाय महिला को सिलाई मशीन मुफ्त प्रदान किया। रोटरी का उद्देश्य, महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाना।
सिलाई मशीन से कपड़ो की सिलाई कर महिलाएं अपनी जीवन को नयी दिशा दे सके। अध्यक्ष रोटेरियन राजा बाबू ने कहा की इस तरह के अनेको सामाजिक कार्य रोटरी क्लब 120 वर्षों से करते आ रही है और आगे भी करता रहेगा। इस अवसर पर प्रोजेक्ट चेयरमैन पूजा कुमारी, विनीता देवी, रीता कुमारी, उजाला कसेरा, एवं गणमान्य सदस्यगण गगन वीरमानी, संजीत कुमार, पंकज कुमार, दिग्विजय नारायण सिंह, डॉ अजय कुमार, शशिकांत गुप्ता, रवि शंकर कुमार ने अपना बहुमूल्य समय का योगदान दिया।