BR24D0022892 -REG. BY CENTRAL GOVT.

#nalanda: रोटरी क्लब नालंदा के द्वारा कई चिकित्सक संस्था के द्वारा मेगा हेल्थ चेकअप कैम्प का आयोजन…जानिए

 

 

 

 

रोटरी क्लब नालंदा के द्वारा कई चिकित्सक संस्था के द्वारा मेगा हेल्थ चेकअप कैम्प का आयोजन…

 

 

 

 

 

ख़बरें टी वी : पिछले 14 वर्षो से ख़बर में सर्वश्रेष्ठ.. ख़बरें टी वी ” आप सब की आवाज ” …आप या आपके आसपास की खबरों के लिए हमारे इस नंबर पर खबर को व्हाट्सएप पर शेयर करें… ई. शिव कुमार, “ई. राज” -9334598481.

.. हमारी मुहिम .. नशा मुक्त हर घर .. बच्चे और नवयुवक ड्रग्स छोड़ें .. जीवन बचाएं, जीवन अनमोल है .. नशा करने वाले संगति से बचे ..

… हमारे प्लेटफार्म पर गूगल द्वारा प्रसारित विज्ञापन का हमारे चैनल के द्वारा कोई निजी परामर्श नहीं है, वह स्वतः प्रसारित होता है …

 

 

 

 

 

 

#ख़बरे टी वी: रोटरी क्लब नालंदा के द्वारा आज 2 फ़रवरी को मेदांता हॉस्पिटल, एस जी हॉस्पिटल,जाह्नवी आई केयर,अनमोल डेंटल केयर के साथ महमदपुर उत्कार्मिक मध्य विधालय उपरांवाँ गांव में मेगा हेल्थ चेकअप कैम्प का आयोजन किया गया जिसमे लगभग 150 लोगो ने स्वास्थ्य लाभ लिया एवं साथ में जरूमन्द लोगो को मुफ्त में मेडिसिन दिया गया जिसमें जनरल फिजीसियन,आर्थो मेदांता, आई चेकअप (जाह्नवी आई केयर), डेंटल डॉक्टर ललित प्रभाकर,डॉक्टर आर के दिवाकर के साथ मेदांता हॉस्पिटल के सहकर्मियों ने इस सामाजिक कार्य में अपना योगदान दिया।

 

 

ईसीजी, ब्लड प्रेशर, ब्लड शुगर, थायराइड, यूरिक एसिड का भी मुफ्त जाँच किया गया। अध्यक्ष रो० राजा बाबू ने कहा की इस तरह के अनेको सामाजिक कार्य रोटरी क्लब कई वर्षों से करते आ रही है और आगे भी करता रहेगा प्रोजेक्ट चेयरमैन रो. रवि शंकर कुमार , रो. पंकज सर, रोटरी नालंदा के अध्यक्ष रो. राजा बाबू एवं रोटरी नालंदा के गणमान्य सदस्य रो. दिग्विजय नारायण सिंह, रो. डॉ अजीत कुमार सिंह, रो. डॉ अवधेश कुमार , रो.राजीव रंजन , डॉ अजय कुमार , रो.आदित्य कुमार समाज सेवी सत्येंद्र पासवान ने अपना योगदान दिया।