#nalanda: राजद के राष्ट्रीय मुख्य प्रवक्ता सह सांसद प्रो मनोज झा एवं बिहार प्रदेश के मुख्य प्रवक्ता श्री शक्ति सिंह यादव ने की प्रेस वार्ता … जानिए
राजद के राष्ट्रीय मुख्य प्रवक्ता सह सांसद प्रो मनोज झा एवं बिहार प्रदेश के मुख्य प्रवक्ता श्री शक्ति सिंह यादव ने की प्रेस वार्ता
ख़बरें टी वी : पिछले 14 वर्षो से ख़बर में सर्वश्रेष्ठ..ख़बरें टी वी ” आप सब की आवाज ” …
आप या आपके आसपास की खबरों के लिए हमारे इस नंबर पर खबर को व्हाट्सएप पर शेयर करें…ई. शिव कुमार, “ई. राज” —9334598481..
आप का दिन मंगलमय हो….
….आप अपना चुनाव में बहुमूल्य वोट जरूर दे….
खबरें टी वी : आज दिनांक 29 मई को नालंदा इंडिया गठबंधन समर्थित भाकपा माले प्रत्याशी संदीप सौरभ के पक्ष में जिला प्रधान चुनाव कार्यालय बिहार शरीफ में राजद के राष्ट्रीय मुख्य प्रवक्ता सह सांसद प्रो मनोज झा एवं बिहार प्रदेश के मुख्य प्रवक्ता श्री शक्ति सिंह यादव ने प्रेस वार्ता की |प्रेस को संबोधित करते हुए प्रो मनोज झा ने कहा कि यह चुनाव बेरोजगारी,महंगाई एवं संविधान बचाने की मुद्दे पर हो रही है|प्रधानमंत्री मुद्दे की बात नहीं कर रहे हैं वह गरिमा विहीन भाषा का इस्तेमाल करके अज्ञानता का पहाड़ खड़ा कर रहे हैं|उन्होंने कहा कि तेजस्वी जी के 17 महीने के कार्यकाल ने देश के सामने विकास की एक लकीर खींची है|विगत विधानसभा चुनाव में नेता प्रतिपक्ष श्री तेजस्वी जी ने बिहार की जनता से वादा किया था कि हम सरकार बनाएंगे तो 10 लाख लोगों को नौकरी देंगे, रोजगार देंगे, नियोजित शिक्षकों को राज्य कर्मी का दर्जा देंगे लेकिन सत्ता का दुरुपयोग कर 2020 में हमें सत्ता से दूर रखा गया लेकिन 2022 में लोकतंत्र बचाने के लिए जब राष्ट्रीय जनता दल बिहार की सत्ता मे भागीदार बनी तो श्री तेजस्वी जी ने उपमुख्यमंत्री कार्यकाल में अपने सभी किए गए वादों को पूरा किया|आज देश के सामने रोजगार ,नौकरी देने के लिए, विकास के लिए तेजस्वी जी एक मॉडल बन गए हैं|तेजस्वी जी आज देश के सामने नौकरी, रोजगार, आरक्षण जैसे मुद्दे को उठाकर के नरेंद्र मोदी जी के विफलताओं का पहाड़ खड़ा कर दिया है|बिहार सहित पूरा देश में इंडिया गठबंधन के समर्थन में लोग खड़े हैं|तेजस्वी जी की बढ़ती लोकप्रियता एवं अपने एनडीए गठबंधन की हार की आहट को देखकर नरेंद्र मोदी जी घबरा गए हैं|हार की चिंता को देखते हुए वह कभी जेल भेजने की धमकी देते हैं तो कभी अपने आप को अवतारी पुरुष होने की बात करते हैं तो कभी मंगलसूत्र छीन लेने, भैंस खोल लेने, और मुजरे की बात करने लगते हैं जो की प्रधानमंत्री जी की पद और गरिमा के विरुद्ध बातें हैं|उन्होने कहा कि प्रधानमंत्री जी कन्याकुमारी में जरूर इस बात का आत्म चिंतन करेंगे कि 10 वर्षों में देश की जनता से किए गए वादों को पूरा करने में वह बिफल रहे और चुनाव में उनके द्वारा वोले गए अमर्यादित बात का पश्चाताप करेंगें |उन्होंने कहा कि इस बार बिहार के साथ-साथ नालंदा इतिहास लिखेगा|नालंदा की जनता डॉ संदीप सौरभ के पक्ष में मजबूती से खड़ा है|उन्होंने अपील की की आगामी चुनाव में एक करोड़ नौकरी के लिए, बेहतर रोजगार के लिए, 200 यूनिट फ्री बिजली के लिए, आरक्षण बचाने के लिए, बहनों की खुशहाली के लिए, किसानों का एमएसपी दर बढ़ाने के लिए बेहतर सरकार के लिए इंडिया गठबंधन के प्रत्याशी के डॉक्टर संदीप सौरभ पक्ष में वोट करें|इस मौके पर प्रदेश राजद के मुख्य प्रवक्ता श्री शक्ति सिंह यादव, भाकपा माले के विधायक सत्यदेव राम, विधान पार्षद डॉ अजय कुमार सिंह, भाकपा माले पोलित ब्यूरो के सदस्य कामरेड धीरेंद्र झा, संजीव मिश्रा, दीपक कुमार सिंह, पप्पू यादव,मनोज यादव,कल्लू मुखिया,अजीत गोप मौजूद रहे|