December 9, 2024

ख़बरे टी वी – बढ़ते महंगाई के खिलाफ राजद कार्यकर्ताओं ने सोमवार को गिरियक बाजार मे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का पुतला फूंका…

 

KHABRE TV – 9334598481 – बढ़ते महंगाई के खिलाफ राजद कार्यकर्ताओं ने सोमवार को गिरियक बाजार मे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का पुतला फूंका। इस दौरान राजद कार्यकर्ता बैलगाड़ी पर सवार होकर अपना विरोध प्रदर्शन जताया । इस दौरान रांची पटना मुख्य मार्ग एनएच 20 कुछ समय के लिए जाम हो गया ।
इस अवसर पर राजद छात्र नेता बिपिन यादव ने कहा कि मोदी सरकार की नाकामियों के कारण पेट्रोल-डीजल और खाने पीने के सामानों की कीमतों में लगतार इजाफा हो रहा है

जिससे  महंगाई अपने चरम सीमा पर है केंद्र सरकार केवल पूंजीपतियों को फायदा पहुंचाना चाहती है. इस कारण लगातार वैट बढ़ाया जा रहा है. एक साल में पेट्रोलियम पदार्थों की कीमतों में लगातार इजाफा हुआ है. इसके लिए सीधे केंद्र की मोदी सरकार जिम्मेवार है। रसोई गैस सहित डीजल पेट्रोल की कीमत को कम किया जाय यही मांग मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से मांग करते हैं

इस अवसर पर राजद  जिला प्रवक्ता दीपक कुमार,जिला सचिव-दीपू यादव,प्रखंड अध्यक्ष-दयानंद प्रसाद रैना,जयंत यादव कुमार,राहुल कुमार,बिपिन कुमार,अबधेश यादव,छात्र नेता,मोहम्मद तसादुक,आजम,पिंटू रौशन कुमार, टुनटुन आदि लोग शामिल रहे।

Other Important News