डीएम नालंदा की अध्यक्षता में मकर मेला 25 के आयोजन हेतु संबंधित विभाग के पदाधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक….
ख़बरें टी वी : पिछले 14 वर्षो से ख़बर में सर्वश्रेष्ठ.. ख़बरें टी वी ” आप सब की आवाज ” …आप या आपके आसपास की खबरों के लिए हमारे इस नंबर पर खबर को व्हाट्सएप पर शेयर करें… ई. शिव कुमार, “ई. राज” -9334598481.
.. हमारी मुहिम .. नशा मुक्त हर घर .. बच्चे और नवयुवक ड्रग्स छोड़ें .. जीवन बचाएं, जीवन अनमोल है .. नशा करने वाले संगति से बचे ..
… हमारे प्लेटफार्म पर गूगल द्वारा प्रसारित विज्ञापन का हमारे चैनल के द्वारा कोई निजी परामर्श नहीं है, वह स्वतः प्रसारित होता है …
#ख़बरे टी वी : आज दिनांक 4 जनवरी 2025 को श्री शशांक शुभंकर, जिलाधिकारी, नालंदा की अध्यक्षता में मकर मेला 2025 के सफल आयोजन हेतु संबंधित विभाग के पदाधिकारियों के साथ RICC राजगीर में समीक्षा बैठक आयोजित की गई ।
विदित हो कि राजगीर में मकर मेला का आयोजन दिनांक 14 जनवरी से 21 जनवरी 2025 तक किया जाएगा ।
मकर मेला राज्य सरकार द्वारा राजकीय मेला घोषित है , मकर मेला के अवसर पर काफी संख्या में श्रद्धालु एवं पर्यटक विभिन्न कुंडों /धाराओं में स्नान करने ,पूजा अर्चना करने एवं ऐतिहासिक तथा पर्यटकीय स्थलों का भ्रमण करने हेतु राजगीर आते हैं ।
संबंधित पदाधिकारियों को निर्देश देते हुए उन्होंने कहा कि इस अवसर पर आने वाले श्रद्धालुओं एवं पर्यटकों की सुरक्षा एवं अन्य सुविधा हर हाल में सुनिश्चित की जाए ।
मकर मेला के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम यथा सांस्कृतिक कार्यक्रम/दही खाओ प्रतियोगिता/आमंत्रण पत्र /साफ-सफाई /शौचालय/ पेयजल/ यातायात व्यवस्था/ भीड़ तंत्र पर नियंत्रण/ उद्घाटन एवं समापन कार्यक्रम /पतंग उत्सव/ रंगोली/ कृषि उत्पाद प्रदर्शनी /दुधारू पशु प्रदर्शनी /पालकी सज्जा /सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता/ फूड स्टॉल /दंगल प्रतियोगिता/ विभिन्न खेल प्रतियोगिता( एथलेटिक्स)/ राजगीर शहर का सौंदर्यीकरण , सुरक्षा व्यवस्था आदि कार्यो की पूर्व तैयारी करने हेतु उन्होंने संबंधित पदाधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए ।
निर्देश देते हुए उन्होंने कहा कि मकर मेला के अवसर पर विभिन्न समितियों का गठन सुनिश्चित किया जाए ।
इस अवसर पर उप विकास आयुक्त ,अपर समाहर्ता, सहायक समाहर्ता , विशेष कार्य पदाधिकारी गोपनीय शाखा, अनुमंडल पदाधिकारी, भूमि सुधार उपसमाहर्ता, जिला कृषि पदाधिकारी, जिला शिक्षा पदाधिकारी, जिला खेल पदाधिकारी सहित अन्य पदाधिकारी गण आदि उपस्थित थे ।