BR24D0022892 -REG. BY CENTRAL GOVT.

#nalanda : डी एम नालंदा की अध्यक्षता में खेल विभाग से संबंधित पदाधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक….जानिए

 

 

 

 

 

डी एम नालंदा की अध्यक्षता में खेल विभाग से संबंधित पदाधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक….

 

 

 

 

 

ख़बरें टी वी : पिछले 14 वर्षो से ख़बर में सर्वश्रेष्ठ.. ख़बरें टी वी ” आप सब की आवाज ” …आप या आपके आसपास की खबरों के लिए हमारे इस नंबर पर खबर को व्हाट्सएप पर शेयर करें… ई. शिव कुमार, “ई. राज” -9334598481.

.. हमारी मुहिम .. नशा मुक्त हर घर .. बच्चे और नवयुवक ड्रग्स छोड़ें .. जीवन बचाएं, जीवन अनमोल है .. नशा करने वाले संगति से बचे ..

… हमारे प्लेटफार्म पर गूगल द्वारा प्रसारित विज्ञापन का हमारे चैनल के द्वारा कोई निजी परामर्श नहीं है, वह स्वतः प्रसारित होता है …

 

 

 

 

 

#ख़बरें टी वी : आज दिनांक 25 जनवरी 2025 को श्री शशांक शुभंकर , जिलाधिकारी ,नालंदा की अध्यक्षता में खेल विभाग से संबंधित पदाधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक आयोजित की गई ।

समीक्षा के क्रम में जानकारी देते हुए उन्होंने बताया गया कि मुख्यमंत्री खेल विकास योजना अन्तर्गत नालंदा जिलान्तर्गत बिंद प्रखंड के +2 उच्च विद्यालय, बिंद, नालंदा में 400 मीटर ट्रैकयुक्त स्टेडियम निर्माण कार्य ₹375.65 लाख (तीन करोड़ पचहत्तर लाख पैसठ हजार रूपये) मात्र की लागत से पूर्ण किया जाएगा।

मुख्यमत्री खेल विकास योजना अन्तर्गत नालंदा जिलान्तर्गत हिलसा प्रखंड के रामबाबू उच्च विद्यालय, नालंदा के मैदान में 200 मीटर एथलेटिक्स ट्रैक आउटडोर स्टेडियम निर्माण 209.63719 लाख (दो करोड़ नौ लाख तिरसठ हजार सात सौ उन्नीस रूपये) मात्र की लागत से पूर्ण किया जाएगा।

मुख्यमंत्री खेल विकास योजनान्तर्गत नालंदा जिलान्तर्गत मौजा देवीसराय में प्रस्तावित रकवा-1.00 एकड़ में खेल भवन-सह-व्यायामशाला के निर्माण कार्य 1175.80 लाख (ग्यारह करोड़ पचहत्तर लाख अस्सी हजार रूपये) मात्र की लागत से पूर्ण किया जाएगा ।

संबंधित पदाधिकारी को निर्देश देते हुए उन्होंने कहा कि इन तीनों योजनाओं के कार्य प्रगति का 29 जनवरी 2025 को स्थलीय निरीक्षण किया जाएगा ।

इस अवसर पर जिला खेल पदाधिकारी, संबंधित कार्यपालक अभियंता आदि उपस्थित थे ।