#nalanda : लोकसभा के सफल आयोजन हेतु मतदान केंद्रों की विधानसभा वार तैयारीयां से संबंधित पदाधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक.. जानिए
लोकसभा के सफल आयोजन हेतु मतदान केंद्रों की विधानसभा वार तैयारीयां से संबंधित पदाधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक..
ख़बरें टी वी : पिछले 14 वर्षो से ख़बर में सर्वश्रेष्ठ..ख़बरें टी वी ” आप सब की आवाज ” …
आप या आपके आसपास की खबरों के लिए हमारे इस नंबर पर खबर को व्हाट्सएप पर शेयर करें…ई. शिव कुमार, “ई. राज” —9334598481..
आप का दिन मंगलमय हो….
ख़बरें टी वी : 9334598481 : आज दिनांक 30 अप्रैल 2024 को श्री शशांक शुभंकर, जिला निर्वाचन पदाधिकारी -सह- जिलाधिकारी एवं श्री अशोक मिश्रा ,पुलिस अधीक्षक, नालंदा की संयुक्त अध्यक्षता में लोकसभा आम निर्वाचन 2024 के सफल आयोजन हेतु मतदान केंद्रों की विधानसभा वार तैयारीयां से संबंधित पदाधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक आयोजित की गई ।
समीक्षा के क्रम में उन्होंने विधानसभा वार संबंधित सहायक निर्वाची पदाधिकारी से क्रिटिकल मतदान केंद्र/ भेद्य मतदान केंद्र / संवेदनशील ,अति संवेदनशील मतदान केंद्रों की विस्तृत जानकारी प्राप्त की गई ।
पिछले लोकसभा /विधानसभा चुनाव में हिंसा/ मारपीट/ गंभीर विधि व्यवस्था / अन्य समस्या या एमसीसी उल्लंघन के दर्ज मामले से संबंधित मतदान केंद्रों की भी विस्तृत जानकारी प्राप्त की गई ।
पुलिस अधीक्षक महोदय ने इन सभी मतदान केन्द्रों पर सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित करने हेतु संबंधित पुलिस पदाधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए ।
जिला निर्वाचन पदाधिकारी महोदय ने निर्देश देते हुए कहा कि सभी मतदान केन्द्रों पर पिछले चुनाव का वॉल राइटिंग मिटाकर लोकसभा आम निर्वाचन 2024 हेतु नया वॉल राइटिंग यथाशीघ्र सुनिश्चित करेंगे ।
समीक्षा के क्रम में संबंधित पदाधिकारी को निर्देश देते हुए उन्होंने कहा कि मतदान बायकॉट करने वाले/ मतदाता को जानबूझकर भड़काने वाले व्यक्ति को चिन्हित कर CCA का प्रस्ताव यथाशीघ्र भेजना सुनिश्चित करें, ताकि वैसे भड़काने वाले व्यक्ति को जिला बदर किया जा सके ।
निर्देश देते हुए उन्होंने कहा कि सभी मतदान केन्द्रों पर मूलभूत सुविधा यथा पेयजल/ मेडिकल किट/ORS/ शौचालय /रैम्प/ व्हीलचेयर /घड़ा में पानी की व्यवस्था/ बिजली/ टेबुल फैन /महिला, पुरुष मतदाता हेतु लाइन में छाया की व्यवस्था आदि हर हाल में सुनिश्चित की जाए ।
उन्होंने कहा कि नगर निगम /निकाय मतदान केंद्रों पर कार्यपालक पदाधिकारी द्वारा प्याऊ की व्यवस्था सुनिश्चित की जाए ।
सभी सरकारी कार्यालयों में स्थापित मतदान केंद्रों को मॉडल बुथ के रूप में बेहतर व्यवस्था सुनिश्चित की जाए ।
निर्देश देते हुए उन्होंने कहा कि डिस्पैच सेंटर पर पार्टी/ पुलिस मिलान ,ब्रीफिंग की समुचित व्यवस्था सुनिश्चित की जाए , सीएपीएफ /डीएपी /बीएमपी फोर्स आवासन हेतु समुचित व्यवस्था की जाए , मल्टी एजेंसी चेक पोस्ट क्रियाशील रखें ।
सख्त निर्देश देते हुए उन्होंने कहा कि बीएलओ के माध्यम से हर घर तक मतदाता पर्ची वितरण शत प्रतिशत सुनिश्चित की जाए ।
उन्होंने कहा कि पिछले निर्वाचन के मुकाबले जिस मतदान केंद्रों पर अतिरिक्त 10% मतदान अधिक होने की स्थिति में संबंधित प्रखंड विकास पदाधिकारी के आदेश पर उत्कृष्ट कार्य करने वाले चिन्हित बीएलओ/जीविका दीदी /सेविका /सहायिका/ को ₹5000 नगद पुरस्कार एवं प्रशस्ति पत्र प्रदान कर पुरस्कृत किया जाएगा ,साथ ही संबंधित प्रखंड विकास पदाधिकारी को भी 7000 रुपए का नगद पुरस्कार एवं प्रशस्ति पत्र प्रदान किया जाएगा ।
इस अवसर पर उप विकास आयुक्त, नगर आयुक्त, सभी सहायक निर्वाची पदाधिकारी ,अपर समाहर्ता आपदा, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, जिला उप निर्वाचन पदाधिकारी सहित संबंधित कोषांग के नोडल पदाधिकारी उपस्थित थे।