अपर समाहर्ता नालंदा की अध्यक्षता में गणतंत्र दिवस के आयोजन हेतू पदाधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक…
ख़बरें टी वी : पिछले 14 वर्षो से ख़बर में सर्वश्रेष्ठ.. ख़बरें टी वी ” आप सब की आवाज ” …आप या आपके आसपास की खबरों के लिए हमारे इस नंबर पर खबर को व्हाट्सएप पर शेयर करें… ई. शिव कुमार, “ई. राज” -9334598481.
.. हमारी मुहिम .. नशा मुक्त हर घर .. बच्चे और नवयुवक ड्रग्स छोड़ें .. जीवन बचाएं, जीवन अनमोल है .. नशा करने वाले संगति से बचे ..
… हमारे प्लेटफार्म पर गूगल द्वारा प्रसारित विज्ञापन का हमारे चैनल के द्वारा कोई निजी परामर्श नहीं है, वह स्वतः प्रसारित होता है …
#ख़बरें टी वी : आज दिनांक 7 जनवरी 2025 को श्रीमंजीत कुमार, अपर समाहर्ता ,नालंदा की अध्यक्षता में 26 जनवरी 2025 (गणतंत्र दिवस) के सफल आयोजन हेतु संबंधित विभाग के पदाधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक आयोजित की गई ।
समीक्षा के क्रम में निर्देश देते हुए उन्होंने कहा कि समारोह स्थल पर बैठने की व्यवस्था ,सुरक्षा व्यवस्था, यातायात व्यवस्था, झंडातोलन एवं राष्ट्रीय गान, राष्ट्रीय ध्वज की सलामी, विभिन्न विभागों द्वारा झांकियां की प्रस्तुति , समारोह स्थल से संबंधित व्यवस्थाओं की देखरेख एवं उसका पर्यवेक्षण, भीड़ तंत्र पर नियंत्रण एवं विधि व्यवस्था ,स्वतंत्रता सेनानियों का सम्मान ,खेलकूद का आयोजन, शहर की साफ सफाई, पेयजल एवं विद्युत आपूर्ति, महादलित टोलों में झंडा तोलन ,मार्च पास्ट एवं झांकियां की प्रस्तुतीकरण आदि कार्य को ससमय पूर्ण करना सुनिश्चित करेंगे ।
झंडातोलन कार्यक्रम निम्नवत है :- मुख्य समारोह स्थल (सोगरा उच्च विद्यालय परिसर, बिहारशरीफ) 9:00 बजे पूर्वाह्न /
नालंदा समाहरणालय 9:45 पूर्वाहन/ जिला परिषद कार्यालय 10:00 बजे पूर्वाह्न /
जिला ग्रामीण विकास अभिकरण 10:10 पूर्वाह्न/
अनुमंडल कार्यालय बिहारशरीफ 10:15 पूर्वाहन /
गृह रक्षा वाहिनी कार्यालय 10:25 पूर्वाह्न /
बिहार शरीफ नगर निगम 10:40 पूर्वाह्न /
बिहार शरीफ थाना परिसर 10:50 पूर्वाह्न /
कारगिल पार्क में श्रद्धांजलि एवं माल्यार्पण 11 :10 पूर्वाह्न /
पुलिस लाइन बिहार शरीफ 11:25 पूर्वाहन में झंडातोलन कार्यक्रम निर्धारित है ।
इस अवसर पर सोगरा हाई स्कूल मैदान में 2:00 बजे अपराह्न में मीडिया एकादश बनाम प्रशासन एकादश के बीच फैंसी क्रिकेट मैच का आयोजन किया गया है ।
राष्ट्रीय ध्वज की बेहतरीन सलामी सुनिश्चित करने के उद्देश्य से परेड में पुलिस एवं एनसीसी टुकड़ियां शामिल होंगे :-
डीएपी तीन प्लाटून ,होमगार्ड एक प्लाटून ,एनसीसी सीनियर डिवीजन एक प्लाटून, एनसीसी जूनियर डिवीजन एक प्लाटून, स्काउट एवं गाइड दो प्लाटून, फायर ब्रिगेड एक यूनिट, सैनिक विद्यालय राजगीर एक यूनिट ।
संबंधित पदाधिकारियों को निर्देश देते हुए उन्होंने कहा कि गणतंत्र दिवस समारोह के सफल आयोजन हेतु सभी पदाधिकारी गण अपने कर्तव्यों एवं दायित्वों का ससमय निर्वहन सुनिश्चित करेंगे ।
इस अवसर पर माननीय मेयर, नगर निगम ,बिहारशरीफ, जिला सामान्य शाखा पदाधिकारी, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी, जिला शिक्षा पदाधिकारी, डीपीओ आईसीडीएस सहित संबंधित विभागों के पदाधिकारी गण आदि उपस्थित थे ।