October 18, 2024

#nalanda: नगर निकाय क्षेत्रों में साफ सफाई एवं अन्य बिंदुओं से संबंधित पदाधिकारियों एवं जनप्रतिनिधियों के साथ समीक्षा बैठक… जानिए

 

 

 

 

 

 

 

 

शहर एवम नगर निकाय क्षेत्रों में साफ सफाई एवं अन्य बिंदुओं से संबंधित पदाधिकारियों एवं जनप्रतिनिधियों के साथ समीक्षा बैठक….

 

 

 

 

 

 

ख़बरें टी वी : पिछले 14 वर्षो से ख़बर में सर्वश्रेष्ठ.. ख़बरें टी वी ” आप सब की आवाज ” …आप या आपके आसपास की खबरों के लिए हमारे इस नंबर पर खबर को व्हाट्सएप पर शेयर करें… ई. शिव कुमार, “ई. राज” -9334598481.

.. हमारी मुहिम .. नशा मुक्त हर घर .. बच्चे और नवयुवक ड्रग्स छोड़ें .. जीवन बचाएं, जीवन अनमोल है .. नशा करने वाले संगति से बचे ..

… हमारे प्लेटफार्म पर गूगल द्वारा प्रसारित विज्ञापन का हमारे चैनल के द्वारा कोई निजी परामर्श नहीं है, वह स्वतः प्रसारित होता है …

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

ख़बरें टी वी: आज दिनांक 25 सितंबर 2024 को श्री शशांक शुभंकर, जिलाधिकारी, नालंदा की अध्यक्षता में आगामी पर्व त्यौहार/ दुर्गा पूजा के मद्देनजर जिला अंतर्गत नगर निकाय क्षेत्रों में साफ सफाई एवं अन्य बिंदुओं से संबंधित पदाधिकारियों एवं जनप्रतिनिधियों के साथ समीक्षा बैठक आयोजित की गई ।

समीक्षा के क्रम में निम्न एजेंडा यथा नगर निकाय क्षेत्रों में गली मोहल्ले की साफ सफाई /नगर निकाय क्षेत्र के घर-घर कचरा का उठाव /कचरा निस्तारण स्थल चिन्हित करने / नगर निकाय क्षेत्रों में लाइटिंग की व्यवस्था/ वेंडिंग जोन की व्यवस्था/ नगर निकाय क्षेत्र अंतर्गत नाला की सफाई एवं ब्लीचिंग पाउडर का छिड़काव /हर घर नल जल एवं अन्य विषयों से संबंधित पदाधिकारियों एवं जनप्रतिनिधियों से विस्तृत चर्चा के क्रम में संबंधित पदाधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए ।

नगर निगम बिहारशरीफ/ नगर परिषद हिलसा, इस्लामपुर ,राजगीर/ नगर पंचायत अस्थावां ,परवलपुर, चंडी ,पावापुरी, गिरियक, रहुई, नालंदा, सरमेरा , हरनौत ,सिलाव, एकंगरसराय के कार्यपालक पदाधिकारी एवं माननीय मुख्य पार्षदों के साथ उक्त विषयों पर विस्तृत चर्चा की गई एवं संबंधित पदाधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए ।

जिलाधिकारी महोदय ने सभी अंचलाधिकारी को निर्देश देते हुए कहा कि कचरा डंपिंग यार्ड/ नगर पंचायत प्रशासनिक भवन/ सम्राट अशोक भवन निर्माण हेतु एक सप्ताह के अंदर भूमि उपलब्ध कराना सुनिश्चित करेंगे ।

जिलाधिकारी महोदय ने सभी कार्यपालक पदाधिकारी को निर्देश देते हुए कहा कि नगर निकाय क्षेत्रों के सभी वार्डों में शत प्रतिशत घरों तक नल जल योजना से अच्छादित करें ।

निर्देश देते हुए उन्होंने कहा कि दुर्गा पूजा/ विसर्जन के अवसर पर लाइटिंग / साफ-सफाई/ब्लीचिंग पाउडर का छिड़काव / पेयजल /शौचालय आदि की व्यवस्था हर हाल में सुनिश्चित की जाए ।

इस अवसर पर नगर आयुक्त, अपर समाहर्ता, सहायक समाहर्ता, सभी कार्यपालक पदाधिकारी, अंचलाधिकारी, माननीय मुख्य पार्षद नगर परिषद /नगर पंचायत आदि उपस्थित थे।

Other Important News