BR24D0022892 -REG. BY CENTRAL GOVT.

#nalanda : डीएम नालंदा की अध्यक्षता में जिला अनुमंडल एवं प्रखंड स्तरीय पदाधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक…जानिए

 

 

 

 

 

 

 

 

 

डीएम नालंदा की अध्यक्षता में जिला अनुमंडल एवं प्रखंड स्तरीय पदाधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक…

 

 

 

 

 

 

ख़बरें टी वी : पिछले 14 वर्षो से ख़बर में सर्वश्रेष्ठ.. ख़बरें टी वी ” आप सब की आवाज ” …आप या आपके आसपास की खबरों के लिए हमारे इस नंबर पर खबर को व्हाट्सएप पर शेयर करें… ई. शिव कुमार, “ई. राज” -9334598481.

.. हमारी मुहिम .. नशा मुक्त हर घर .. बच्चे और नवयुवक ड्रग्स छोड़ें .. जीवन बचाएं, जीवन अनमोल है .. नशा करने वाले संगति से बचे ..

… हमारे प्लेटफार्म पर गूगल द्वारा प्रसारित विज्ञापन का हमारे चैनल के द्वारा कोई निजी परामर्श नहीं है, वह स्वतः प्रसारित होता है …

 

 

 

#ख़बरे टी वी: आज दिनांक 3 जनवरी 2025 को श्री शशांक शुभंकर , जिलाधिकारी, नालंदा की अध्यक्षता में जिला /अनुमंडल एवं प्रखंड स्तरीय पदाधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक आयोजित की गई ।

समीक्षा के क्रम में निर्देश देते हुए उन्होंने कहा कि जिला/ अनुमंडल/प्रखंड एवं पंचायत स्तर पर सभी विभागों के पदाधिकारियों एवं कर्मियों का बायोमेट्रिक उपस्थिति हर हाल में सुनिश्चित की जाए ।

सख्त निर्देश देते हुए उन्होंने कहा कि प्रखंड स्तरीय पदाधिकारियों /कर्मचारियों की बायोमेट्रिक उपस्थिति प्रखंड मुख्यालय में ही सुनिश्चित की जाए ,
बिना बायोमेट्रिक उपस्थिति के वेतन पर रोक रहेगा ।

उन्होंने कहा कि छुट्टी स्वीकृति के पश्चात ही मुख्यालय छोड़े , बिना अनुमति के मुख्यालय छोड़ने वालों से स्पष्टीकरण की मांग की जाए ।

सभी अनुमंडल पदाधिकारियों को निर्देश देते हुए उन्होंने कहा कि प्रखंड निरीक्षण के क्रम में पदाधिकारियों /कर्मियों की बायोमेट्रिक उपस्थिति की जांच सुनिश्चित करेंगे ।

प्रखंड विकास पदाधिकारी पंचायत स्तरीय पदाधिकारियों /कर्मियों की बायोमेट्रिक उपस्थिति की जांच सुनिश्चित करेंगे ।

अपर समाहर्ता को निर्देश देते हुए उन्होंने कहा कि प्रखंड स्तरीय बायोमेट्रिक उपस्थित जांच हेतु जिला स्तरीय धावा दल का गठन सुनिश्चित करेंगे ।

सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी प्रखंड स्तरीय पदाधिकारियों /कर्मियों का बायोमेट्रिक उपस्थिति का महीने के अंत में रिपोर्ट भेजना सुनिश्चित करेंगे ।

प्रखंड एवं पंचायत कार्यालय के संबंधित पदाधिकारी एवं कर्मचारी अपने बैठने के जगह पर नाम/ पदनाम का प्लेट लगना सुनिश्चित करेंगे, अपने-अपने कार्यों एवं दायित्वों का निर्वहन करने वाले पदाधिकारी/ कर्मियों का नाम बाहर के सूचना पट पर अंकित करना सुनिश्चित करेंगे , साथ ही कार्यालय को साफ सुथरा एवं सुव्यवस्थित रखना सुनिश्चित करेंगे।

सामाजिक सुरक्षा कोषांग अंतर्गत चलाई जा रही योजना यथा कबीर अंत्येष्टि अनुदान, राष्ट्रीय परिवार लाभ योजना , मुख्यमंत्री परिवार लाभ योजना, मुख्यमंत्री वृद्धजन पेंशन योजना, लक्ष्मीबाई सामाजिक सुरक्षा पेंशन, इंदिरा गांधी राष्ट्रीय विधवा पेंशन, बिहार राज्य नि :शक्तता पेंशन ,इंदिरा गांधी राष्ट्रीय वृद्धा पेंशन, बिहार शताब्दी कुष्ठ कल्याण योजना, मुख्यमंत्री अंतर्जातीय विवाह प्रोत्साहन अनुदान योजना, मुख्यमंत्री नि:शक्तजन विवाह प्रोत्साहन अनुदान योजना अंतर्गत सही लाभुकों तक योजनाओं का लाभ यथाशीघ्र प्रदान करने हेतु संबंधित प्रखंड विकास पदाधिकारियों को उन्होंने आवश्यक दिशा निर्देश दिए ।

कार्यपालक अभियंता पीएचईडी को निर्देश देते हुए उन्होंने कहा कि माननीय जनप्रतिनिधियों से प्राप्त चापाकल अधिष्ठापन का लक्ष्य 92 के विरुद्ध 50 अधिष्ठापित किए गए हैं, शेष 15 दिनों के अंदर अधिष्ठापित करना सुनिश्चित करेंगे ।

सभी प्रखंड पंचायती राज पदाधिकारी को निर्देश देते हुए उन्होंने कहा कि पंचायत सचिव के माध्यम से हर पंचायत खेल क्लब का गठन हेतु बिहार राज्य खेल प्राधिकरण पोर्टल पर जनवरी के अंत तक हर हाल में रजिस्ट्रेशन कराना सुनिश्चित करेंगे ।

इस अवसर पर उप विकास आयुक्त ,अपर समाहर्ता,सभी अनुमंडल पदाधिकारी, जिला पंचायती राज पदाधिकारी , सहायक निदेशक सामाजिक सुरक्षा कोषांग, जिला खेल पदाधिकारी, सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी ,सभी प्रखंड पंचायती राज पदाधिकारी आदि उपस्थित थे ।