October 18, 2024

#nalanda: आम निर्वाचन 2024 को सही से करने को लेकर निर्वाचन कोषांग एवं CAPF कोषांग के संबंधित पदाधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक…..जानिए

आम निर्वाचन 2024 को सही से करने को लेकर निर्वाचन कोषांग एवं CAPF कोषांग के संबंधित पदाधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक…..

 

 

ख़बरें टी वी : पिछले 14 वर्षो से ख़बर में सर्वश्रेष्ठ..ख़बरें टी वी ” आप सब की आवाज ” …
आप या आपके आसपास की खबरों के लिए हमारे इस नंबर पर खबर को व्हाट्सएप पर शेयर करें…ई. शिव कुमार, “ई. राज” —9334598481..
आप का दिन मंगलमय हो….

 

 

 

 

ख़बरें टी वी : 9334598481 : आज श्री शशांक शुभंकर, जिला निर्वाचन पदाधिकारी -सह- जिलाधिकारी, नालंदा की अध्यक्षता में आसन्न लोकसभा आम निर्वाचन 2024 के निमित्त निर्वाचन स्वच्छ, निष्पक्ष, पारदर्शी एवं भयमुक्त वातावरण में संपन्न कराने के उद्देश्य से निर्वाचन कोषांग एवं CAPF कोषांग के संबंधित पदाधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक आयोजित की गई ।

समीक्षा के क्रम में निर्देश देते हुए उन्होंने कहा कि निर्वाचन कोषांग के माध्यम से संबंधित कोषांग तक सभी पत्रों को शीघ्र उपलब्ध कराना सुनिश्चित करेंगे, साथ ही सभी पत्रों का फॉलो अप करना सुनिश्चित करेंगे ।

कार्यपालक अभियंता भवन प्रमंडल को निर्देश देते हुए उन्होंने कहा कि जिलेभर के सभी हेलीपैड क्रियाशील रखना सुनिश्चित करेंगे ।

उन्होंने कहा कि भारत निर्वाचन आयोग द्वारा सत्यापित मतदान केंद्रों का लिस्ट सभी राजनीतिक दलों को उपलब्ध कराना सुनिश्चित करेंगे, जिला निर्वाचन पदाधिकारी/भारत निर्वाचन आयोग के वेबसाइट पर अपलोड करना सुनिश्चित करेंगे, साथ ही भारत निर्वाचन आयोग कंट्रोल टेबल डेटाबेस पर अपलोड करना सुनिश्चित करेंगे ।

जिला उप निर्वाचन पदाधिकारी को निर्देश देते हुए उन्होंने कहा कि सभी बीएलओ एवं एइआरओ की वैकेंसी चेक करना सुनिश्चित करें, जिनका कार्यकाल 3 वर्ष से अधिक न हो ।

बूथ लेवल एजेंट के साथ बैठक सुनिश्चित करने/ कंटीन्यूअस अपडेशन/ इपिक वितरण/ इवीएम /वीवीपैट /डिस्पैच सेंटर/ मतगणना केंद्र आदि विषयों पर चर्चा करते हुए उन्होंने कहा कि सभी मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों के साथ होने वाली बैठक की पूर्व तैयारी सुनिश्चित की जाए ।

CAPF कोषांग के समीक्षा के क्रम में निर्देश देते हुए उन्होंने कहा कि फोर्स आवासन हेतु प्रति प्रखंडों में 2 चिन्हित स्थलों पर चेक लिस्ट के अनुसार कमरा/ शौचालय/ पीने का पानी/ किचेन /बिजली/ बैरक/ स्टोर रूम/ वाहन /महिला फोर्स के लिए अलग व्यवस्था आदि हर हाल में सुनिश्चित की जाए ।

इस अवसर पर अपर समाहर्ता, नोडल पदाधिकारी निर्वाचन कोषांग /CAPF कोषांग, जिला उप निर्वाचन पदाधिकारी , पुलिस उपाधीक्षक , जिला जनसंपर्क पदाधिकारी आदि उपस्थित थे।

Other Important News