November 22, 2024

#nalanda: स्वीप कोर कमेटी -सह- उप विकास आयुक्त, नालंदा की अध्यक्षता में समीक्षा बैठक….जानिए

 

 

 

 

 

 

 

स्वीप कोर कमेटी -सह- उप विकास आयुक्त, नालंदा की अध्यक्षता में समीक्षा बैठक….

 

 

 

 

ख़बरें टी वी : पिछले 14 वर्षो से ख़बर में सर्वश्रेष्ठ..ख़बरें टी वी ” आप सब की आवाज ” …
आप या आपके आसपास की खबरों के लिए हमारे इस नंबर पर खबर को व्हाट्सएप पर शेयर करें…ई. शिव कुमार, “ई. राज” —9334598481..
आप का दिन मंगलमय हो….

 

 

 

ख़बरें टी वी : 9334598481 : आज दिनांक 23 अप्रैल 2024 को श्री वैभव श्रीवास्तव ,अध्यक्ष, स्वीप कोर कमेटी -सह- उप विकास आयुक्त, नालंदा की अध्यक्षता में 29 – नालंदा लोकसभा क्षेत्र में मतदान प्रतिशत बढ़ाने के उद्देश्य से स्वीप अभियान के सफल आयोजन हेतु संबंधित विभागों के पदाधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक आयोजित की गई ।

निर्देश देते हुए उन्होंने कहा कि 29 नालंदा लोकसभा क्षेत्र अंतर्गत 40% से कम मतदान वाले चिन्हित 290 मतदान केंद्रों पर व्यापक रूप से आईसीडीएस/शिक्षा विभाग/जीविका दीदी मतदाता जागरूकता अभियान चलाकर आम जन को मतदान हेतु प्रेरित करेंगे ।

जिला शिक्षा पदाधिकारी को निर्देश देते हुए उन्होंने कहा कि सभी निजी एवं सरकारी महाविद्यालयों/ शैक्षणिक संस्थाओं में मतदाता जागरूकता अभियान चलाकर नए वोटर्स को मतदान हेतु प्रेरित करेंगे, साथ ही बच्चों द्वारा उनके माता-पिता/ पेरेंट्स को मतदान करने हेतु संकल्प पत्र भी प्राप्त करेंगे ।

साइकिल रैली/ रैली/मेहंदी/ रंगोली/ मानव श्रृंखला/प्रभात फेरी, चौपाल के माध्यम से आम मतदाता को संबंधित विभाग मतदान हेतु प्रेरित करेंगे ।

सहायक निदेशक दिव्यांगजन सशक्तिकरण को निर्देश देते हुए उन्होंने कहा कि मतदाता जागरूकता अभियान के तहत दिव्यांग जनों की रैली निकालकर मतदाता को जागरूक करें, साथ ही चिन्हित व्योवृद्धि मतदाता को सम्मानित करें ।

एनसीसी/ स्काउट गाइड/ एनएसएस के छात्र-छात्राओं द्वारा मतदाता को मतदान हेतु प्रेरित करेंगे ।

कम प्रतिशत वाले मतदान केंद्रों को चिन्हित कर बाल विकास परियोजना पदाधिकारी, सेविका, सहायिका एवं जीविका दीदी हर घर दस्तक कार्यक्रम के तहत आमजन को मतदान हेतु प्रेरित करेंगे ।

इस अवसर पर नोडल पदाधिकारी स्वीप कोषांग,जिला जनसंपर्क पदाधिकारी, सहायक निदेशक दिव्यांग जनशक्तिकरण ,जिला शिक्षा पदाधिकारी ,सीडीपीओ आदि उपस्थित थे ।