September 16, 2024

#nalanda: डीएम की अध्यक्षता में नल जल योजना से संबंधित वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से समीक्षा बैठक….. जानिए

 

 

 

 

 

 

 

 

डीएम की अध्यक्षता में नल जल योजना से संबंधित वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से समीक्षा बैठक…..

 

 

 

 

 

ख़बरें टी वी : पिछले 14 वर्षो से ख़बर में सर्वश्रेष्ठ..ख़बरें टी वी ” आप सब की आवाज ” …
आप या आपके आसपास की खबरों के लिए हमारे इस नंबर पर खबर को व्हाट्सएप पर शेयर करें…ई. शिव कुमार, “ई. राज” —9334598481.. हमारी मुहिम… नशा मुक्त हर घर …

… बच्चे और नवयुवक ड्रग्स छोड़ें .. जीवन बचाएं, जीवन अनमोल है .. नशा करने वाले संगति से बचे …

 

 

 

 

 

 

 

ख़बरें टी वी: आज दिनांक 3 सितंबर 2024 को श्री शशांक शुभंकर, जिलाधिकारी, नालंदा की अध्यक्षता में नल जल योजना से संबंधित वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से जिला एवं सभी नगर निकाय कार्यपालक पदाधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक आयोजित की गई ।

समीक्षा के क्रम में संबंधित विभाग के पदाधिकारियों को निर्देश देते हुए उन्होंने कहा कि बरसात मौसम के मद्देनजर महामारी प्रकोप से बचाव हेतु सभी नगर निकाय क्षेत्रों /ग्रामीण क्षेत्रों में एक सप्ताह के अंदर अभियान चलाकर नल जल योजनाओं के सभी पानी टंकी की साफ-सफाई एवं ब्लीचिंग पाउडर से शुद्धिकरण हर हाल में सुनिश्चित किया जाए , साथ ही सभी चापाकलों के पानी को ब्लीचिंग पाउडर डालकर शुद्धिकरण किया जाए ।

निर्देश देते हुए उन्होंने कहा कि सभी नगर निकाय के कार्यपालक पदाधिकारी एवं पीएचईडी विभाग के पदाधिकारी गण आपस में समन्वय स्थापित करते हुए नल जल योजनाओं/ चापाकल़ों पर विशेष ध्यान रखते हुए आम जन तक शुद्ध पेयजल पहुंचाना सुनिश्चित करेंगे, ताकि आमजन को महामारी से बचाया जा सके ।

डायरिया की सूचना मिलते ही संबंधित विभाग गंभीरता पूर्वक उन क्षेत्रों में विशेष चौकसी बरतते हुए शुद्ध पेयजल मुहैया कराना सुनिश्चित करेंगे ।

नगर निकाय के सभी कार्यपालक पदाधिकारी एवं कार्यपालक अभियंता पीएचईडी को निर्देश देते हुए उन्होंने कहा कि नल जल योजनाओं के सभी अक्रियाशील योजनाओं का कारण बताते हुए रिपोर्ट तुरंत भेजना सुनिश्चित करेंगे ।

सख्त निर्देश देते हुए उन्होंने कहा कि नल जल योजना किसी भी हाल में बाधित न हो इसका विशेष ध्यान रखा जाए ।

इस अवसर पर उप विकास आयुक्त , सहायक समाहर्ता, विशेष कार्य गोपनीय शाखा,कार्यपालक अभियंता पीएचईडी, जिला पंचायती राज पदाधिकारी, सभी कार्यपालक पदाधिकारी, वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से जुड़े थे ।