October 19, 2024

#nalanda: लोकसभा चुनाव के सफल आयोजन हेतु मतदान एवं मतगणना कार्यों की पूर्व तैयारी को लेकर समीक्षा बैठक…. जानिए

 

 

 

 

 

 

 

लोकसभा चुनाव के सफल आयोजन हेतु मतदान एवं मतगणना कार्यों की पूर्व तैयारी को लेकर समीक्षा बैठक….

 

 

 

 

 

 

ख़बरें टी वी : पिछले 14 वर्षो से ख़बर में सर्वश्रेष्ठ..ख़बरें टी वी ” आप सब की आवाज ” …
आप या आपके आसपास की खबरों के लिए हमारे इस नंबर पर खबर को व्हाट्सएप पर शेयर करें…ई. शिव कुमार, “ई. राज” —9334598481..
आप का दिन मंगलमय हो….

….आप अपना चुनाव में बहुमूल्य वोट जरूर दे….

 

 

 

 

ख़बरें टी वी : 9334598481 : आज दिनांक 11 मई 2024 को श्री शशांक शुभंकर, जिला निर्वाचन पदाधिकारी – सह – जिलाधिकारी , नालंदा की अध्यक्षता में लोकसभा आम निर्वाचन -2024 के सफल आयोजन हेतु मतदान एवं मतगणना कार्यों की पूर्व तैयारी को लेकर सभी सहायक निर्वाची पदाधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक आयोजित की गई ।

समीक्षा के क्रम में निर्देश देते हुए उन्होंने कहा कि वोटर इनफॉरमेशन स्लिप/ मतदाता गाइड का 20 मई 2024 तक अभियान चलाकर बीएलओ के माध्यम से घर-घर तक शत प्रतिशत वितरण करना सुनिश्चित करेंगे ।
मतदान केंद्रों से संबंधित विवरण शत प्रतिशत भवनों पर पेंटिंग करना सुनिश्चित करेंगे ।
मतदान केंद्रों पर मतदाता के सुविधा हेतु छाया के लिए सेड/ पंखा/ टेंट /ठंडा पेयजल/पानी पिलाने हेतु वॉलिंटियर्स की व्यवस्था हर हाल में सुनिश्चित करेंगे ।

जिन मतदान कर्मियों ने मतदान हेतु प्रथम प्रशिक्षण के दौरान प्रपत्र 12 भरा है, उनका द्वितीय प्रशिक्षण का कॉल लेटर जाएगा ।इन सभी मतदान कर्मियों का डाक मत पत्र के माध्यम से द्वितीय ट्रेनिंग के दिन चार प्रशिक्षण स्थलों पर 21, 22, 23 एवं 24 मई 2024 को मतदान होगा ।
मतदान कर्मियों को मतदान करने हेतु सेकंड अपॉइंटमेंट लेटर और एक आईडी कार्ड लेकर आना अनिवार्य होगा ।
वैसे कर्मी जो दूसरे जिले के हैं उनका मतदान टाउन हॉल में 24 एवं 25 मई 2024 को होगा ।उन्हें भी द्वितीय ट्रेनिंग लेटर और एक आईडी कार्ड लेकर आना अनिवार्य होगा ।

जिलेभर में 80 प्लस एवं पीडब्लूडी श्रेणी के कुल 456 चिन्हित मतदाताओं का 12 डी एक्सेप्ट हुआ है ,जिनका 24 एवं 25 मई 2024को होम वोटिंग कराया जाएगा ।
होम वोटिंग के लिए वोटिंग टीम वोटर के घर जाएगी और डाक मतपत्र के माध्यम से निष्पक्ष/पारदर्शी तरीके से मतदान करने का वीडियोग्राफी भी कराएगी ।

विधानसभा वार डिस्पैच सेंटर के संबंध में समीक्षा करते हुए उन्होंने संबंधित पदाधिकारी को निर्देश देते हुए कहा कि स्ट्रांग रूम /कमिश्निंग कार्य के लिए सीसीटीवी कैमरे/ सुरक्षा व्यवस्था /साफ-सफाई आदि की समुचित व्यवस्था सुनिश्चित की जाए।
उन्होंने कहा कि चिन्हित क्रिटिकल बूथों पर वेबकास्टिंग की व्यवस्था सुनिश्चित की गई है।
सामग्री कोषांग का समीक्षा करते हुए उन्होंने कहा कि मतदान के सफल आयोजन हेतु सामग्री कोषांग द्वारा पूर्व तैयारी सुनिश्चित की जाए ।

वाहन कोषांग का समीक्षा करते हुए उन्होंने कहा कि वाहन ठहराव स्थलों पर टीवी /बैठने के लिए कुर्सी /फूड स्टॉल /पेयजल आदि की समुचित व्यवस्था सुनिश्चित की जाए ।

शहरी क्षेत्रों के मतदान केंद्रो एवं पिंक बुथों पर महिला कर्मियों की व्यवस्था सुनिश्चित की गई है ।

मतगणना कार्य सफलता पूर्वक संपन्न कराने के उद्देश्य से संबंधित पदाधिकारियों को निर्देश देते हुए उन्होंने कहा कि स्ट्रांग रूम/ सीसीटीवी कैमरे /सुरक्षा व्यवस्था/ साफ सफाई/ काउंटिंग टेबुल आदि की पूर्व तैयारी हर हाल में सुनिश्चित की जाए ।

इस अवसर पर उपविकास आयुक्त, नगर आयुक्त, अपर समाहर्ता , सभी सहायक निर्वाची पदाधिकारी, जिला उप निर्वाचन पदाधिकारी, सहित संबंधित कोषांग के पदाधिकारी गण उपस्थित थे ।

Other Important News