October 18, 2024

#nalanda : नालंदा जिलाधिकारी की अध्यक्षता में खनन विभाग की समीक्षा बैठक…जानिए

नालंदा जिलाधिकारी की अध्यक्षता में खनन विभाग की समीक्षा बैठक….

 

 

 

 

 

 

ख़बरें टी वी : पिछले 13 वर्षो से ख़बर में सर्वश्रेष्ठ..ख़बरें टी वी ” आप सब की आवाज ” …
आप या आपके आसपास की खबरों के लिए हमारे इस नंबर पर खबर को व्हाट्सएप पर शेयर करें…ई. शिव कुमार, “ई. राज” —9334598481..
आप का दिन मंगलमय हो….

 

 

 

 

 

 

खबरें टी वी : 9334598481 : जिलाधिकारी श्री शशांक शुभंकर की अध्यक्षता में आज खनन विभाग की समीक्षा बैठक आहुत की गई।
नालंदा जिलांतर्गत कार्य विभागों के अधीन चल रही योजनाओं के निर्माण कार्य में उपयोग होने वाली सभी लघु खनिजों का देय मालिकाना शुल्क एवं खनन रॉयल्टी तथा अन्य मद में लंबित रखी गए खनन राजस्व की राशि को खनन हेड में जमा करने का निर्देश जिलाधिकारी द्वारा सभी कार्यपालक अभियंता को दिया गया।इसके साथ समाहर्ता द्वारा कार्य मद में 51.24 करोड़ लक्ष्य के विरुद्ध अबतक मात्र 13.26 करोड़ के राजस्व प्राप्ति होने पर बहुत अप्रसन्नता प्रकट किया गया तथा सभी कार्यपालक अभियंता को 2 दिनों के अंदर अपने अपने विभाग के अंतर्गत चल रही योजनाओं से संबंधित खान एवं भूतत्व विभाग द्वारा दिए निर्देश तथा विहित प्रपत्र में सूचनाएं देने का निर्देश दिया गया।साथ ही यह भी बोला गया को किसी भी स्थिति में कार्य विभाग के लिए निर्धारित लक्ष्य की प्राप्ति सुनिश्चित होनी चाहिए तथा अपने आधीन चल रही सभी योजनाओं के लिए उपयोग होने वाली सभी लघु खनिजों का देय मालिकाना शुल्क एवं खनन रॉयल्टी की राशि जल्द से जल्द खनन शीर्ष में जमा करवाना सुनिश्चित करेंगे।इसके साथ समाहर्ता द्वारा इसकी अगली बैठक एक सप्ताह के बाद पुनः करने का निर्देश दिया गया।
बैठक में सहायक निदेशक खान एवं भूतत्व तथा विभिन्न कार्यकारी विभागों के कार्यपालक अभियंता गण उपस्थित थे।

 

 

 

 

Other Important News