BR24D0022892 -REG. BY CENTRAL GOVT.

#nalanda :अपर समाहर्ता की अध्यक्षता में इन्टरमीडिएट वार्षिक एबम वार्षिक माध्यमिक परीक्षा के सफल आयोजन हेतु समीक्षा बैठक….जानिए

 

 

 

 

 

अपर समाहर्ता की अध्यक्षता में इन्टरमीडिएट वार्षिक एबम वार्षिक माध्यमिक परीक्षा के सफल आयोजन हेतु समीक्षा बैठक….

 

 

 

 

 

ख़बरें टी वी : पिछले 14 वर्षो से ख़बर में सर्वश्रेष्ठ.. ख़बरें टी वी ” आप सब की आवाज ” …आप या आपके आसपास की खबरों के लिए हमारे इस नंबर पर खबर को व्हाट्सएप पर शेयर करें… ई. शिव कुमार, “ई. राज” -9334598481.

.. हमारी मुहिम .. नशा मुक्त हर घर .. बच्चे और नवयुवक ड्रग्स छोड़ें .. जीवन बचाएं, जीवन अनमोल है .. नशा करने वाले संगति से बचे ..

… हमारे प्लेटफार्म पर गूगल द्वारा प्रसारित विज्ञापन का हमारे चैनल के द्वारा कोई निजी परामर्श नहीं है, वह स्वतः प्रसारित होता है …

 

 

 

 

 

#ख़बरें टी वी : आज दिनांक 07 जनवरी 2025 को नालन्दा समाहरणालय स्थित हरदेव भवन, बिहारशरीफ में श्री मंजीत कुमार,अपर समाहर्ता, नालंदा की अध्यक्षता में बिहार विद्यालय परीक्षा समिति पटना द्वारा आयोजित इन्टरमीडिएट वार्षिक (सैद्धान्तिक) परीक्षा एवं वार्षिक माध्यमिक (सैद्धान्तिक) परीक्षा-2025 के सफल आयोजन हेतु संबंधित केन्द्राधीक्षकों के साथ समीक्षा बैठक आयोजित की गई।

बिहार विद्यालय परीक्षा समिति पटना द्वारा आयोजित इन्टरमीडिएट वार्षिक (सैद्धान्तिक) परीक्षा एवं वार्षिक माध्यमिक (सैद्धान्तिक) परीक्षा-2025 हेतु दिशा निदेशः-

1.इन्टरमीडिएट वार्षिक (सैद्धान्तिक) परीक्षा-2025 दिनांक 01.02. 2025 से प्रांरभ होकर 15.02.2025 को तक दो पाली में आयोजित की जायेगी।

2.वार्षिक माध्यमिक (सैद्धान्तिक) परीक्षा-2025, दिनांक 17.02. 2025 से प्रांरभ होकर 25.02.2025 को तक दो पाली में आयोजित की जायेगी।

3.प्रथम पाली 09:30 पूर्वाह्न से 12:45 अपराह्न तक एवं द्वितीय पाली 02:00 अपराह्न से 05:15 अपराह्न तक संचालित होगा।

4.प्रथम पाली के परीक्षार्थियों को परीक्षा प्रारम्भ होने के समय (पूर्वाह्न 09:30 बजे से 30 मिनट पूर्व अर्थात पूर्वाह्न 09:00 बजे तक एवं द्वितीय पाली के परीक्षा प्रारम्भ होने समय (अपराह्न 02:00 बजे) से 30 मिनट पूर्व अर्थात 01:30 बजे तक ही परीक्षा भवन प्रवेश की अनुमति दी जायेगी।

5.निर्धारित समय के बाद अर्थात विलम्ब से आने वाले परीक्षार्थियों को परीक्षा भवन में प्रवेश की अनुमति कदापि नही दी जायेगी।

6.नालन्दा जिला मुख्यालय अन्तर्गत बिहारशरीफ / हिलसा एवं राजगीर अनुमंडल क्षेत्र में अनुमंडलवार परीक्षा केन्द्रो निम्नरूपेण छात्र/छात्राओं शामिल होगें।

*इन्टरमीडिएट वार्षिक (सैद्धान्तिक) परीक्षा-2025 में
✓बिहारशरीफ अनुमंडल अंतर्गत 32 केन्द्रों पर छात्र/छात्राओं की संख्या -32174 है।
✓हिलसा अनुमंडल अंतर्गत कुल 05 केन्द्रों पर छात्र/छात्राओं की संख्या -7077 है।
✓राजगीर अनुमंडल अंतर्गत कुल 04 केंद्रों पर छात्र/छात्राओं की संख्या -3106 है ।

इस प्रकार इन्टरमीडिएट वार्षिक (सैद्धान्तिक) परीक्षा-2025 में कुल 41 केन्द्रों पर उपस्थित होने वाले छात्र/ छात्राओं की संख्या -42357 हैं।

——————————
*वार्षिक माध्यमिक (सैद्धान्तिक) परीक्षा-2025 में

✓बिहारशरीफ अनुमंडल अंतर्गत 18 केन्द्रों पर छात्र/छात्राओं की संख्या -24050 है।
✓हिलसा अनुमंडल अंतर्गत कुल 08 केन्द्रों पर छात्र/छात्राओं की संख्या -8079 है।
✓राजगीर अनुमंडल अंतर्गत कुल 10 केंद्रों पर छात्र/छात्राओं की संख्या -15757 है ।

इस प्रकार वार्षिक माध्यमिक (सैद्धान्तिक) परीक्षा-2025 में कुल 36 केन्द्रों पर उपस्थित होने वाले छात्र/ छात्राओं की संख्या -47886 हैं।

1.प्रत्येक 25 परीक्षार्थियों एक वीक्षक के अनुपात में प्रतिनियुक्ति की जायेगी। पंरतु प्रत्येक परीक्षा कक्ष में न्यूनतम 02 वीक्षक रहेगें। छात्राओं के परीक्षा केन्द्र पर महिला वीक्षकों एवं छात्र के परीक्षा केन्द्रो पर पुरूष शिक्षक की प्रतिनियुक्ति की जायेगी।

2.प्रतिनियुक्त सभी केन्द्राधीक्षकों, वीक्षकों एवं परीक्षा में संलग्न अन्य व्यक्तियों को पूर्वाह्न 07:00 बजे तक अपने-अपने परीक्षा केंद्रों पर अनिवार्य रूप से उपस्थित रहने हेतु निदेश दिया जाए।

3.सभी परीक्षा केंद्रों पर परीक्षार्थियों के प्रवेश के समय गेट पर तलाशी की व्यवस्था अनिवार्य रूप से करेगें।

4.छात्राओं के तलाशी के लिए गेट के बगल में अस्थायी घेरा तैयार कर ली जाय।

5.परीक्षा संचालन में संलग्न वीक्षकों तथा केन्द्राधीक्षक को भी किसी भी परिस्थिति में परीक्षा कक्ष में मोबाईल ले जाने की अनुमति नही होगी।

6.मोबाईल ऐप से प्रतिवेदन भेजने वाले मात्र एक कम्प्यूटर जानकार कर्मी / कम्प्यूटर शिक्षक को ही परीक्षा केन्द्र पर मोबाईल रखने की अनुमति दी जाएगी, जो केन्द्राधीक्षक के नियत्रंण किसी एक स्थान में बैठकर उसका उपयोग करेगें।

7.परीक्षा के दिन किसी प्रमुख स्थान पर Seating Plan प्रदर्शित किया जाना है।

8.सभी केन्द्राधीक्षक एक फलैक्स बोर्ड / पोस्टर पर आप सी०सी०टी०भी कैमरा के निगरानी में हैं परीक्षा केन्द्रो पर प्रदर्शित किया जाए।

9.बेंच पर परीक्षार्थी का अनुक्रमांक Roll Number सुस्पष्ट चिहिंत करना होगा ताकि परीक्षार्थी को बैठने में कोई कठिनाई नहीं हो।

अपर समाहर्ता महोदय ने स्वच्छ, निष्पक्ष,पारदर्शी तरीके से परीक्षा संपन्न कराने हेतु संबंधित केंद्राधीक्षकों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए ।

इस अवसर पर जिला शिक्षा पदाधिकारी, डीपीओ शिक्षा सहित सभी केंद्राधीक्षक उपस्थित थे ।