October 18, 2024

#nalanda: उप विकास आयुक्त नालंदा की अध्यक्षता में ” स्वच्छता ही सेवा” 2024 अभियान के सफल संचालन हेतु समीक्षा बैठक… जानिए

 

 

 

 

 

 

 

 

उप विकास आयुक्त नालंदा की अध्यक्षता में ” स्वच्छता ही सेवा” 2024 अभियान के सफल संचालन हेतु समीक्षा बैठक…

 

 

 

 

 

 

ख़बरें टी वी : पिछले 14 वर्षो से ख़बर में सर्वश्रेष्ठ..ख़बरें टी वी ” आप सब की आवाज ” …
आप या आपके आसपास की खबरों के लिए हमारे इस नंबर पर खबर को व्हाट्सएप पर शेयर करें…ई. शिव कुमार, “ई. राज” —9334598481.. हमारी मुहिम… नशा मुक्त हर घर …

… बच्चे और नवयुवक ड्रग्स छोड़ें .. जीवन बचाएं, जीवन अनमोल है .. नशा करने वाले संगति से बचे …

… हमारे प्लेटफार्म पर गूगल द्वारा प्रसारित विज्ञापन का हमारे चैनल के द्वारा कोई निजी परामर्श नहीं है, वह स्वतः प्रसारित होता है …

 

 

 

 

 

 

 

 

ख़बरें टी वी:  दिनांक 12 सितंबर 2024 को श्री श्रीकांत कुण्डलिक खाण्डेकर , उप विकास आयुक्त, नालंदा की अध्यक्षता में स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण/ लोहिया स्वच्छ बिहार अभियान अंतर्गत” स्वच्छता ही सेवा” 2024 अभियान के सफल संचालन हेतु वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से जिला एवं प्रखंड स्तरीय पदाधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक आयोजित की गई ।

विदित होगी दिनांक 17 सितंबर 2024 से 2 अक्टूबर 2024 तक जिलेभर में स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण/ लोहिया स्वच्छ बिहार अभियान के विभिन्न गतिविधियों का आयोजन कर “स्वच्छता ही सेवा” अभियान 2024 के सफल आयोजन हेतु संबंधित विभाग के पदाधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए ।

शिक्षा,स्वस्थ ,जीविका, आईसीडीएस, नेहरू युवा केंद्र, मनरेगा आदि विभागों के सहयोग से जिला ,प्रखंड, पंचायत एवं ग्राम स्तर पर स्वच्छता ही सेवा अभियान को सफल बनाकर आमजनों को स्वच्छता के प्रति जागरूक करना है ।

उप विकास आयुक्त महोदय ने संबंधित पदाधिकारी को निर्देश देते हुए कहा कि स्वच्छता संदेश का नगर निगम क्षेत्रों ,नगर निकाय क्षेत्रों एवं ग्राम स्तर पर व्यापक रूप से प्रचार प्रसार कर लोगों को जागरूक करना सुनिश्चित करेंगे ।

सार्वजनिक स्थल हाट बाजार, धार्मिक स्थल ,बस स्टैंड, हाईवे ,स्टेशन ,रेलवे ट्रैक ,सामुदायिक स्वच्छता परिसर ,एसबीएमजी परिसंपत्तियों पर श्रमदान कार्यक्रम आयोजित कर साफ सफाई अभियान चलाकर स्वच्छता को बढ़ावा देना सुनिश्चित करेंगे ।

पर्यटन स्थल ,धरोहर स्थल, संस्कृतिक केन्द्रों,तीर्थ स्थल पर स्वच्छता अभियान एवं स्वच्छता सांस्कृतिक उत्सव मना कर स्वच्छता को बढ़ावा दिया जाएगा ।

स्कूल -कॉलेजों में स्वच्छता यूथ क्लब की स्थापना कर स्वच्छता अभियान को बढ़ावा दिया जाएगा ।

विद्यालय परिसर की साफ सफाई, शौचालय की सफाई ,साबुन से हाथ धुलाई ,स्वच्छता की कक्षा ,माहवारी स्वच्छता प्रबंधन पर चर्चा ,स्वच्छता रंगोली प्रतियोगिता, चित्रकला प्रतियोगिता ,स्लोगन प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा ।

जिला, प्रखंड, ग्राम पंचायत स्तर पर दौड़ प्रतियोगिता, साइकिल दौड़, स्वच्छता खेल प्रतियोगिता का आयोजन कर लोगों को स्वच्छता के प्रति जागरूक किया जाएगा ।

इस अवसर पर डीपीओ आईसीडीएस, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी, डीपीएम मनरेगा ,डीपीएम जीविका, जिला समन्वय एलएसबीए ,सभी प्रखंड समन्वक ,सभी बीपीएम , डीपीओ शिक्षा सहित सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी आदि वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से जुड़े थे ।

Other Important News