September 16, 2024

ख़बरे टी वी – जनाब मो अब्दुल कयूम अंसारी सदर मदरसा शिक्षा बोर्ड पटना का इस्तकबाल बिहारशरीफ सर्किट हाउस में किया गया ……जानिए पूरी खबर

Khabre Tv – 9334598481 – ब्यूरो रिपोर्ट – आदरणीय जनाब अब्दुल कयूम अंसारी सदर मदरसा शिक्षा बोर्ड पटना का इस्तकबाल बिहारशरीफ सर्किट हाउस में जनाब सुल्तान अंसारी, सेक्रेटरी जिला अवकाफ कमेटी, नालंदा सामाजिक रहनुमा , मोहम्मद कुद्रतुल्लाह ,मोहम्मद महफूज आलम ,रिजवान अंसारी एवं मीर अरशद हुसैन उपाध्याय अंजुमन मॉर्फीदुल इस्लाम नालंदा इत्यादि लोगों ने किया. मदरसा शिक्षा बोर्ड के अध्यक्ष महोदय ने कहा के माननीय नीतीश कुमार मुख्यमंत्री बिहार ने शराबबंदी एवं बिना दहेज के शादी करने का जो काम कर रहे हैं , वह एक ऐतिहासिक एवं सराहनीय काम है , शराब बहुत ही बुरी चीज है. जिससे घर बर्बाद होता है एवं दहेज लेना भी बुरी चीज है।

जहां दहेज ले जाए उस शादी में नहीं जाना चाहिए .यह माननीय मुख्यमंत्री का सही कदम है. इससे हम लोगों को सीख लेना चाहिए .जनाब सुल्तान अंसारी एवं मीर अरशद हुसैन इनके साथ सारे लोगों ने कहां के हम लोग माननीय नीतीश कुमार के फैसले को सही मानते हैं एवं जन जन तक पहुंचाने का इस संदेश को कार्य करेंगे ..