#nalanda : बिहार शरीफ के संत जेवियर्स गर्ल्स स्कूल मे गणतंत्र दिवस समारोह का आयोजन…जानिए
बिहार शरीफ के संत जेवियर्स गर्ल्स स्कूल मे गणतंत्र दिवस समारोह का आयोजन…
ख़बरें टी वी : पिछले 13 वर्षो से ख़बर में सर्वश्रेष्ठ..ख़बरें टी वी ” आप सब की आवाज ” …
आप या आपके आसपास की खबरों के लिए हमारे इस नंबर पर खबर को व्हाट्सएप पर शेयर करें…ई. शिव कुमार, “ई. राज” —9334598481..
आप का दिन मंगलमय हो….
खबरें टी वी : 9334598481 : बिहार शरीफ के खंदकपर स्थित स्थानीय विद्यालय संत जेवियर्स गर्ल्स स्कूल में 75वें गणतंत्र दिवस समारोह का आयोजन बड़े धूम – धाम से किया गया | इस अवसर पर छात्राओं नें विभिन्न कार्यक्रम में बढ़ – चढ़ कर भाग लिया |
देशभक्ति गायन में वर्ग षष्टम की ईसा और असिता ने ‘माई तेरी चुनरिया’, वर्ग सप्तम की सना, सुमन तथा अमृता ने ‘ये भारत देश है मेरा’, वर्ग पंचम की ‘ओ देश मेरे’ तथा वर्ग नवम की आरोंही ने ‘ये मेरे वतन के लोगों गाने को गाकर लोगो को मंत्रमुग्ध कर दिया |
भाषण प्रतियोगिता में वर्ग अष्टम मरिया इमाम प्रथम , रागीनी कुमारी द्वितिया तथा वर्ग सप्तम की गिरिराज ने तृतीय स्थान प्राप्त किया | परिघान प्रतियोगिता में वर्ग द्वितीय की संस्कृति गौरव प्रथम, वर्ग तृतीय की विजल द्वितीय तथा वर्ग नवम की जीया गोयल ने तृतीय स्थान प्राप्त किया | ध्वजारोहन का कार्यक्रम विधालय सचीव पंकज कुमार द्वारा किया गया…
तथा विधालय की प्राचार्या कुमारी ममता पाण्डेय ने अपने संवोधन में छात्राओं को एक मजबुत राष्ट्र बनाने हेतु अनुशासित और चरित्रवान रहने के लिए प्रेरित किया साथ ही गणतंत्र का अर्थ और इसकी गरिमा भी बताया | इस कार्यक्रम को सफल बनाने में सभी शिक्षको का सहमोग और समर्थन प्रशंसनीय रहा |