नालंदा जन सूराज पार्टी के द्वारा चलाए जा रहे अंबेडकर संवाद ,सदस्यता अभियान, उद्घोष पदयात्रा को लेकर…
ख़बरें टी वी : पिछले 15 वर्षो से ख़बर में सर्वश्रेष्ठ.. ख़बरें टी वी ” आप सब की आवाज ” …आप या आपके आसपास की खबरों के लिए हमारे इस नंबर पर खबर को व्हाट्सएप पर शेयर करें… ई. शिव कुमार, “ई. राज” -9334598481.
.. हमारी मुहिम .. नशा मुक्त हर घर .. बच्चे और नवयुवक ड्रग्स छोड़ें .. जीवन बचाएं, जीवन अनमोल है .. नशा करने वाले संगति से बचे ..
… हमारे प्लेटफार्म पर गूगल द्वारा प्रसारित विज्ञापन का हमारे चैनल के द्वारा कोई निजी परामर्श नहीं है, वह स्वतः प्रसारित होता है …
@ख़बरें टी वी: 22 मार्च 2025 नालंदा जन सूराज पार्टी के द्वारा चलाए जा रहे अंबेडकर संवाद ,सदस्यता अभियान, उद्घोष पदयात्रा को लेकर राजगीर विधानसभा क्षेत्र के माधोपुर, तुलसी बीघा , पथलाटीलहा , विंडीडीह सहित दर्जनों गांव का तूफानी दौरा कर जन सूराज के प्रदेश प्रवक्ता सह राजगीर विधानसभा क्षेत्र के भावी प्रत्याशी डॉक्टर अमित कुमार पासवान अधिवक्ता ने लोगो को संबोधित करते हुए कहा कि लोगों का काफी जन समर्थन मिल रहा है क्षेत्र के गरीब, मजदूर ,शोषित, पीड़ित ,नौजवान , किसान को लगभग विकास के नाम पर 40 वर्षों से ठगा जा रहा हैl जनता ने इस बार जन सूराज के नेतृत्व में चल रहे बिहार बदलाव को लेकर काफी खुश है l वही राजगीर विधानसभा क्षेत्र का सर्वांगीण विकास को लेकर वर्तमान विधायक की कार्यशैली से काफी नाखुश है आम अवाम के द्वारा राजगीर विधानसभा क्षेत्र जो कि अंतरराष्ट्रीय पर्यटन स्थल है l लेकिन गांव के आधी आबादी बच्चों को बेहतर शिक्षा देने व परिवार को भरण – पोषण के लिए पलायन होने पर मजबूर है l डॉक्टर पासवान ने कहा कि आगामी विधानसभा चुनाव 2025 में जन सूराज पार्टी की सरकार बनती है तो सबसे पहले बिहार में बढ़ते पलायन को रोकने, गरीब बच्चों को मुफ्त में शिक्षा की व्यवस्था , गरीब महिलाओं को चार परसेंट पर लोन मुहैया कराकर रोजगार परख बनाने व बूढ़े बुजुर्गों को 2000 पेंशन देने की योजना बनाई है l
डॉ पासवान ने आगामी 11 अप्रैल को गांधी मैदान पटना में आयोजित होने वाले भारत रत्न डॉ भीमराव अंबेडकर जयंती समारोह में अधिक से अधिक संख्या में पटना चलने लोगों से अपील की l मौके सिलाव प्रखंड के अध्यक्ष संजीव केजरीवाल ,नरसिंह पासवान, सतीश पासवान ,अनुज पासवान ,राजेश पासवान ,मसूदन पासवान, विकेश कुमार ,कुंदन कुमार सहित दर्जनों लोग शामिल थेl