#bihar nalanda : चिन्हित 10 परीक्षार्थियों के विरुद्ध कार्रवाई हेतु बिहार विद्यालय परीक्षा समिति को की गई अनुशंसा….जानिए
चिन्हित 10 परीक्षार्थियों के विरुद्ध कार्रवाई हेतु बिहार विद्यालय परीक्षा समिति को की गई अनुशंसा
ख़बरें टी वी : पिछले 13 वर्षो से ख़बर में सर्वश्रेष्ठ..ख़बरें टी वी ” आप सब की आवाज ” …
आप या आपके आसपास की खबरों के लिए हमारे इस नंबर पर खबर को व्हाट्सएप पर शेयर करें…ई. शिव कुमार, “ई. राज” —9334598481..
आप का दिन मंगलमय हो….
ख़बरें टी वी : 9334598481 : नालंदा जिलाधिकारी के निदेश पर इंटरमीडिएट परीक्षा में आज निर्धारित समय सीमा के बाद परीक्षा केंद्र में जबरन प्रवेश करने वाले शेखाना हाई स्कूल परीक्षा केंद्र में अबतक चिन्हित 10 परीक्षार्थियों के विरुद्ध कार्रवाई हेतु बिहार विद्यालय परीक्षा समिति को की गई अनुशंसा..
अन्य परीक्षा केंद्रों पर भी सीसीटीवी एवं वीडियो फुटेज के आधार पर परीक्षार्थियों को किया जा रहा है चिन्हित..
प्रवेश हेतु निर्धारित समय सीमा के उपरांत जबरन परीक्षा केंद्र में प्रवेश करने वाले/प्रयास करने वाले सभी चिन्हित परीक्षार्थियों के विरुद्ध कार्रवाई हेतु बिहार विद्यालय परीक्षा समिति को की जायेगी अनुशंसा…
आज के जिला में इंटरमीडिएट परीक्षा 2024 का आयोजन में देखा गया कि परीक्षार्थी दीवाल फांदकर या फिर गेट फांदकर कर परीक्षा केंद्र में जा रहे थे। इस प्रकरण को देखते हुए नालंदा जिला के जिलाधिकारी शशांक शुभंकर ने साफ शब्दों में यह निर्देश जारी किया है कि वैसे परीक्षार्थियों को चिन्हित करके एक वर्ष तक डीबार कर दिया जाएगा, क्योंकि ऐसे मामलों को कदाचार माना जाएगा, उन विद्यार्थियों के लिए एक और ऑप्शन होता है जब वह सप्लीमेंट्री जो कि इस एग्जाम के बाद में होते हैं और उसका रिजल्ट भी सीबीएसई के रिजल्ट के पहले दे दिया जाता है उसमें शामिल होकर अपना साल बचा ले.. ना करे गलती…