खबरें टी वी : आरसीपी सिंह ने कहा मैं पार्टी में दोबारा नहीं जाऊंगा, मेरा नाम रामचंद्र प्रसाद है मैं अपनी मर्यादा से पीछे नहीं हटता, मैंने कहीं राजनीति में जाने की अर्जी नहीं दी थी, बल्कि उन्होंने खुद बुलाया था …..जानिए पूरी ख़बर
आरसीपी सिंह ने कहा मैं पार्टी में दोबारा नहीं जाऊंगा, मेरा नाम रामचंद्र प्रसाद है मैं अपनी मर्यादा से पीछे नहीं हटता, मैंने कहीं राजनीति में जाने की अर्जी नहीं दी थी बल्कि उन्होंने खुद बुलाया था
खबरें टी वी : 9334598481 : ब्यूरो टीम के साथ रूपेश कुमार गोल्डन की यह खास रिपोर्ट : आज का दिन आरसीपी सिंह के लिए खास है, क्योंकि कल रात में ही आरसीपी सिंह ने जदयू पार्टी से इस्तीफा दिया है और इनके साथ साथ कल रात में कुछ लोगों ने भी पार्टी से इस्तीफा दिया इन्हें इस बात की जानकारी थी कि कुछ समर्थक भी हमारे आज प्रखंड से लेकर जिला इस्तीफा देंगे परंतु इन्हें अभी तक यह जानकारी नहीं है, कि अभी तक कितने लोगों ने इस्तीफा पार्टी से दिया है साथ ही आलम यह है कि उनके पैतृक गांव मुस्तफापुर में आज कार्यकर्ता के नाम पर मात्र 3 से 4 लोग थे ।
आज आरसीपी सिंह से लिए गए पत्रकारों के द्वारा सवाल पर जब उनसे पूछा गया कि क्या पार्टी अगर आपको बुलाएगी फिर से वापस तो क्या आप वापस पार्टी में जाएंगे तो उन्होंने सीधा तौर पर कहा कि मैं रामचंद्र प्रसाद हूं और मैं रामचंद्र की मर्यादा को समझते हुए कभी उस पार्टी में दोबारा वापस नहीं जाऊंगा जिस पार्टी में संवेदना नहीं हो।
साथ ही उन्होंने राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह के बारे में बोला गया कि वह आज 4:00 बजे प्रेस वार्ता कर रहे हैं और उसमें उन्होंने कुछ खुलासा की बात की है इस बात पर उन्होंने प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि बोलने वाले अपनी पहले की जिंदगी के बारे में खुद देख ले, उनकी छवि देख लें उनके परिवार की छवि देख ले पहले करते क्या थे हो यह भी आप जान ले वह हमारा क्या खुलासा करेंगे।
साथ ही मुख्यमंत्री के कार्यकाल के बारे में भी उन्होंने बताया कि 2005 से लेकर 2010 तक जो काम बिहार सरकार ने जनता के लिए की उसके बाद फिर बिहार के विकास के लिए कोई भी काम उस ढंग से नहीं हो पाया वह तेवर नहीं रह पाया अब तो पार्टी ऑफिस पटना में बैठकर बैठक बाजी करते हैं।