December 9, 2024

ख़बरे टीवी – दलितों वंचितों दबे कुचले के मसीहा राष्ट्रीय जनता दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष आदरणीय  लालू प्रसाद के जमानत मिलने की खुशी में राष्ट्रीय जनता दरल परिवार की ओर से मिठाई बांटकर खुशी मनाया जा रहा है…..

दलितों वंचितों दबे कुचले के मसीहा राष्ट्रीय जनता दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष आदरणीय  लालू प्रसाद के जमानत मिलने की खुशी में राष्ट्रीय जनता दरल परिवार की ओर से मिठाई बांटकर खुशी मनाया जा रहा है…..


ख़बरे टीवी – 9334598481, 9523505786 ) –  सनातन धर्म का पर्व छठ व्रत एवं नवरात्र भी चल रहा है साथ ही साथ पावन पवित्र का महीना रमजान चल रहा है जो इबादत का रहमत का और बरकत का महीना है   ऐसा पावन वक्त में गरीबों के रहनुमा का जमानत मिलना यह दर्शाता है, कि सत्य परेशान हो सकता है पराजित नहीं,
देश के मौजूदा राजनीतिक के लिए राष्ट्रीय अध्यक्ष जी का जमानत मिलना देश हित के लिए एक नया सवेरा है, जिससे देश की राजनीति का दशा दिशा तय होगी,

उपरोक्त बातें राजद नेता अनिल कुमार अकेला ने बताते हुए कहा कि श्री बंशी वाला टाइल्स मार्बल घर में एक दूसरे को गुलाल अभी लगाकर मिठाई खिलाते हुए खुशी का इजहार कर किया।
इस कार्यक्रम में प्रधान महासचिव सुनील यादव ,महानगर अध्यक्ष प्रमोद गुप्ता ,अधिवक्ता सेल के अध्यक्ष महेश यादव ,राजद नेता रामजन्म सिंह यादव ,महानगर युवा अध्यक्ष वीरू चंद्रवंशी, रहुई प्रखंड अध्यक्ष राजेश चंद्रवंशी ,नालंदा जिला व्यवसायिक प्रकोष्ठ राष्ट्रीय जनता दल के अध्यक्ष श्याम कुमार गुप्ता ,प्रवक्ता सत्येंद् प्रसाद आदि लोग थे।

Other Important News