#nalanda: ब्रिलिएंट ग्रुप के विद्यालय के विशाल सभागार में रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन विभिन्न वर्गों के बीच… जानिए
ब्रिलिएंट ग्रुप के विद्यालय के विशाल सभागार में रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन विभिन्न वर्गों के बीच…..
ख़बरें टी वी : पिछले 14 वर्षो से ख़बर में सर्वश्रेष्ठ.. ख़बरें टी वी ” आप सब की आवाज ” …आप या आपके आसपास की खबरों के लिए हमारे इस नंबर पर खबर को व्हाट्सएप पर शेयर करें… ई. शिव कुमार, “ई. राज” -9334598481.
.. हमारी मुहिम .. नशा मुक्त हर घर .. बच्चे और नवयुवक ड्रग्स छोड़ें .. जीवन बचाएं, जीवन अनमोल है .. नशा करने वाले संगति से बचे ..
… हमारे प्लेटफार्म पर गूगल द्वारा प्रसारित विज्ञापन का हमारे चैनल के द्वारा कोई निजी परामर्श नहीं है, वह स्वतः प्रसारित होता है …
#ख़बरें टी वी: स्थानीय ब्रिलिएंट ग्रुप के विद्यालय के विशाल सभागार में रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन विभिन्न वर्गों के बीच करवाया गया। इस आयोजन में विद्यालय के सभी वर्ग के बच्चे एवं शिक्षक ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। विद्यालय का प्रांगण सभागार सुंदर कलात्मक एवं सुरुचि पूर्ण रंगोली से जगमगा रहा था बच्चों के चेहरे पर भी खुशी बतला रही थी कि सारे बच्चों ने इस प्रतियोगिता कार्यक्रम में जीत और मेहनत किया है। विद्यालय के डायरेक्टर डॉक्टर धनंजय कुमार ने कहा कि बच्चे रंगोली के माध्यम से अपनी कलात्मक क्षमताओं और रचनात्मकता को व्यक्त करने का मौका मिलता है….
जिससे उनके कोमल मां एवं दिमाग में पढ़ाई के साथ-साथ कलात्मक कौशल की वृद्धि होती है। इस रंगोली प्रतियोगिता में रंगोली बनाते समय टीमवर्क सहयोग और प्रभावी संचार के महत्व को सिखा जा सकता है। विद्यालय के अध्यक्ष डॉक्टर शशी भूषण कुमार ने बच्चों के इस रंगोली प्रतियोगिता को देखकर बच्चों को बढ़ावा देते हुए कहा कि रंगोली हमारे भारतवर्ष के बरसों पुरानी परंपरा है जो फर्स्ट या घर के प्रवेश द्वारों पर बनाई जाने वाली सजावट की एक कला है।
ऐसा माना जाता है कि फूलों और हर्बल कलर से बनी रंगोली हमारे मानव जीवन में अपने घरों और आसपास के वातावरण में सकारात्मक ऊर्जा का संचार करती है जिससे मन हमेशा प्रसन्न रहता है और वातावरण बहुत सकारात्मक होता है।
यह रंगोली सजावट घर और परिवार में सौभाग्य एवं समृद्धि लाती है। विद्यालय की प्राचार्य डॉक्टर पुष्प लता विद्यार्थी ने इस रंगोली कार्यक्रम के शुभ अवसर पर बच्चों को संबोधित करते हुए कहा कि रंगोली एक कलात्मक प्रतियोगिता ही नहीं बल्कि धार्मिक और प्रतीकात्मक उद्देश्य का पूरा करने का एक मार्ग है धन की हिंदू देवी लक्ष्मी का स्वागत करने के लिए साथी किसी भी आने वाले मेहमान के लिए भी स्वागत रूप में यह रंगोली बनाई जाती है। इस रंगोली प्रतियोगिता में प्रथम स्थान वर्ग दशम के सुहाना एवं ग्रुप को मिला द्वितीय स्थान वर्ग नवम की रोहिणी एवं ग्रुप को मिला तृतीय स्थान अष्टम वर्ग के अनामिका एवं ग्रुप को मिला चतुर्थ पंचम एवं छठा स्थान क्रमशः वर्ग 7 6 और 5 को मिला।
विद्यालय के सुबह के असेंबली में वर्ग 8 के बच्चे आयांश राज ने अयोध्या के राम मंदिर का प्रारूप तैयार कर चार चांद लगा दिया एवं राम आएंगे के गीत गाकर मंत्र मुग्ध कर दिया इस तरह से हमारे विद्यालय के प्रांगण में विभिन्न प्रकारों की कलात्मक एवं रचनात्मक क्रियाकलाप हमेशा होते रहती है जिससे कि हमारे विद्यालय के बच्चे हमेशा आगे की तरफ तत्पर होते रहते हैं । इस कार्यक्रम में सभी शिक्षक गण उपस्थित रहे जिनमें रंजय सिंह , किशोर कुमार पांडे , पवन कुमार , विजय कुमार , सतीश कुमार पांडे , राजकुमार सिंह , अमित कुमार , नाजिया खान , मिलन मैडम , अपर्णा मैडम , रिंकू मैडम , अंकिता मिस, सीमा मैडम , रौनक मिस , शीतल मिस एवं हिना मिस उपस्थित रहकर बच्चों की सराहना की एवं नए भविष्य की मंगल कामना की।