October 18, 2024

#nalanda: पेंड़ को बांधी राखी, सुरक्षा का दिया संदेश, पौधों की सुरक्षा हम सब का दायित्व …. जानिए

 

 

 

 

 

 

पेंड़ को बांधी राखी, सुरक्षा का दिया संदेश, पौधों की सुरक्षा हम सब का दायित्व : डा मानव

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

ख़बरें टी वी : पिछले 14 वर्षो से ख़बर में सर्वश्रेष्ठ..ख़बरें टी वी ” आप सब की आवाज ” …
आप या आपके आसपास की खबरों के लिए हमारे इस नंबर पर खबर को व्हाट्सएप पर शेयर करें…ई. शिव कुमार, “ई. राज” —9334598481.. हमारी मुहिम… नशा मुक्त हर घर …

… बच्चे और नवयुवक ड्रग्स छोड़ें .. जीवन बचाएं, जीवन अनमोल है .. नशा करने वाले संगति से बचे …

 

 

 

 

 

 

 

 

ख़बरें टी वी: हिलसा ( नालंदा ) वन विभाग की ओर से रक्षा बंधन को लेकर अनूठी पहल की गयी . प्रखंड के मकनपुर स्थित सड़क के किनारे पेंड़ो को राखी बांधकर महिलाओं, शिक्षाविदों समेत दर्जनों ग्रामीणों ने पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया . वृक्ष रक्षा दिवस के रूप में वन विभाग हिलसा द्वारा आयोजित उक्त कार्यक्रम के दौरान ख़ासकर बड़ी संख्या में ग्रामीण महिलाएँ अपने अपने घरों से निकल कर सड़क के दोनो ओर लगाए गए पेंडों के पास पहुँची और तिलक , अक्षत , दीपक प्रज्वलन की प्रक्रिया के बाद राखियाँ बांधी तथा पौधों की सुरक्षा का वचन लिया . मौक़े पर बतौर मुख्य अतिथि उपस्थित डा. आशुतोष कुमार मानव ने कहा कि पेंड़ो को बचाकर ही हमारा भविष्य सुखमय हो सकता है . पर्यावरण संरक्षण की दिशा में वन विभाग द्वारा आयोजित यह कार्यक्रम सचमुच सराहनीय है . उन्होंने कहा कि महिलाओं द्वारा पेंड पौधों को तिलक लगाकर राखी बांधा जाना एक अच्छी परम्परा की शुरुआत है . ऐसे कार्यक्रम अगर देश समाज के हर कोने में होने लगेंगे तो पूरी दुनिया में हरियाली छा जाएगी और मानव जीवन ख़ुशहाल हो जाएगा . पेंड़ो को राखी बांधने के बाद वन विभाग के लोगों द्वारा मिठाइयों का भी वितरण ग्रामीणों के बीच किया गया .इस अवसर पर वन विभाग के बीओ सविंद्र कुमार, एसबीओ कृष्ण कुमार, अशोक कुमार, सपना कुमारी, पिंकेश कुमार समेत वृक्षपशु पालक दर्जनों ग्रामीण महिला पुरुषों ने पेंड़ो में राखियाँ बांधी .

Other Important News