November 24, 2024

ख़बरें टी वी : राजगीर के थाना अध्यक्ष एवं स्थानीय व्यक्ति का वन्य प्राणी के प्रति प्रेम ने सॉप को ईलाज के बाद छोड़ा फिर से जंगल में…. जानिए पूरी ख़बर

 

 

राजगीर के थाना अध्यक्ष एवं स्थानीय व्यक्ति का वन्य प्राणी के प्रति प्रेम ने सॉप को ईलाज के बाद छोड़ा फिर से जंगल में

 

 

 

ख़बरें टी वी : 9334598481 :  ई आदित्य की रिपोर्ट : मामला नालंदा जिला के राजगीर थाना क्षेत्र का है जहां टोटो चालक श्याम कुमार , दहचनी पोखर थाना राजगीर जिला नालंदा को सी आर पी एफ कैंप से बिरायतन जाने वाले सड़क पर कोणार्क नगर से मार्क्सवादी नगर के बीच सड़क पर घायल अवस्था में एक अजगर सॉप मिला,

 

 

जिसकी जानकारी थाना अध्यक्ष को लगी तभी उन्होंने उसे थाना में लाने को कहा, जिसे उठाकर बोरा में रखकर राजगीर थाना के लेकर आये । थानाध्यक्ष राजगीर मो ० मुश्ताक के द्वारा अजगर सॉप का निरीक्षण कर वन विभाग के पदाधिकारी ॠिषिकेश, वन विभाग के आर ओ को सूचित किया गया ।

 

 

वनरक्षी विवेक कुमार द्वारा थाना आकर अजगर सॉप को लेकर चले गये । श्याम कुमार व थाना प्रभारी के वन्य प्राणी के प्रति प्रेम ने सॉप को लेकर थाना पहुॅचा और थानेदार ने ईलाज कराकर वापस जंगल पहुॅचाने का कार्य किया गया । आज के समय में कई ऐसे प्राणी है जो कटते जंगल के वजह से विलुप्त होते जा रहे हैं ।

 

Other Important News