December 3, 2024

ख़बरे टी वी – कोरोना काल ने सिखाया हमें ऑक्सीजन का महत्व इसी तत्वाधान में राजगीर को हरा भरा बनाने के लिए वृक्षारोपण का लिया गया संकल्प……. जानिए पूरी खबर

वृक्षारोपण कर लिया राजगीर को हरा भरा बनाने का संकल्प..

https://youtube.com/watch?v=TArdDOzNbgQ&feature=share

इस खबर के वीडियो देखने के लिए ऊपर दिए गए लिंक को क्लिक करें

Khabre Tv – 9334598481 – आदित्य की रिपोर्ट – राजगीर के पंच पहाड़ियों को हरा भरा बनाने व पर्यावरण के प्रति जागरूकता पैदा करने के उद्देश्य से रघुनंदन सेवा सदन चोरसुआ, टी0 ई0 टी0 उतीर्ण नियोजित शिक्षक संघ नालंदा तथा राजगीर नगर परिषद के बुद्धिजीवियों द्वारा विपुलाचल पहाड़ी के गणेश मड़ैया स्थल पर पौधा रोपण किया गया।

कोविड-19 गाइड लाइन का पालन करते हुए सभी पर्यावरण प्रेमियों ने पहाड़ पर पानी की समस्या को देखते हुए मटका विधि से वृक्षारोपण का फैसला लिया। मटका विधि की जानकारी देते हुए नगर परिषद राजगीर के ब्रांड एम्बेसडर लोक गायक भैया अजित ने बताया कि हम दुर्गम स्थानों पर जहां पौधा रोपण करते हैं उसके ठीक बगल में एक मटका गाड़ देते हैं और पानी पौधे के स्थान पर मटका में डालते हैं जिससे काफी धीमी गति से पौधे को आवश्यकतानुसार लंबे समय तक पानी मिलते रहता है। समाजसेवी रमेश कुमार पान ने ऐतिहासिक महाभारत कालीन गणेश मड़ैया स्थल को हरा भरा बनाने के कदम की प्रशंसा करते हुए सभी शिक्षकों को वृक्षारोपण के बाद उसके संरक्षण करने की महत्ता बताइ।

टी0 ई0 टी0 उतीर्ण नियोजित शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष कुमार अमिताभ ने लगाए गए पौधों को गोद लेने व उसके संरक्षण हेतु जाली लगाने का संकल्प लिया। मदर टेरेसा हाई स्कूल के निदेशक धर्मवीर कुमार राही व सरस्वती विद्या मंदिर चोरसुआ के प्राचार्य सोनू कुमार सक्सेना ने विद्यालय बंदी के दौरान राजगीर आने पर इन पौधों में पानी देकर इनका पालन-पोषण की जिम्मेदारी ली। वार्ड कमिश्नर बिरजू राजवंशी ने इस तरह के कार्यक्रम में जनभागीदारी की ओर इशारा करते हुए इसे जन-जन की मुहिम बनाने की बात कही। पर्यावरणविद रोहित कुमार ने कहा कि यदि हम आज नहीं चेते तो आने वाले दिनों में बच्चों के पीठ पर ऑक्सीजन का भी एक बोतल होगा,

इसलिए कोरोना की पिछले लहर में ऑक्सीजन की कमी से होने वाले मौतों से सीख लेकर सभी व्यक्ति ना केवल वृक्ष लगाएं बल्कि उसका संरक्षण भी करें। वनरक्षी रजनीकांत कुमार ने वृक्षारोपण जैसे पुनीत कार्य के लिए निशुल्क पौधा उपलब्ध कराया तथा जानकारी दी कि विभाग के स्तर से भी गणेश मड़ैया तक पानी पाइप बिछाने पर कार्य किया जा रहा है। टी0 ई0 टी0 उतीर्ण शिक्षक संघ के शिव शंकर लाल, प्रशांत प्रियदर्शी, राकेश कुमार, मोहम्मद दानिश जमाल, मोहम्मद मकसूदआलम, बंटी प्रसाद, अनूप कुमार, अशोक कुमार, शशिभूषण कुमार, सत्येंद्र कुमार,

सुनील कुमार, राजीव कुमार, सुबोध कुमार सुमन, सुशील कुमार, कौशलेंद्र कुमार, कमलेश कुमार, रंजन भारती, रवि कुमार ने एक-एक पौधे को गोद लेकर इसका संरक्षण का संकल्प लिया नेहरू युवा केंद्र के राष्ट्रीय युवा स्वयंसेवक सीमा कुमारी, रिचा कुमारी, पूर्व राष्ट्रीय युवा स्वंयसेवके चंदन कुमार व नगर परिषद राजगीर के ब्रांड एम्बेसडर लोक गायक भैया अजित ने सामाजिक समरसता गीत मिलजुल के रहिये साथ – साथ चलिए गा कर पर्यटन नगरी राजगीर को हरा भरा बनाने के लिए लोगों को धन्यवाद दिया।