• Sun. Dec 7th, 2025

@bihar: पंप ऑपरेटर को 5 वर्षों से वेतन नहीं, लगाई नालन्दा डीएम से गुहार..

Bykhabretv-raj

Sep 26, 2025

 

 

 

 

पंप ऑपरेटर को 5 वर्षों से वेतन नहीं, लगाई डीएम से गुहार..

वेतन मांगने पर हटाने की धमकी देते हैं अधिकारी…
पंप चालको को अंतिम बार वेतन 2021 में मिला था…

 

 

 

ख़बरें टी वी : पिछले 15 वर्षो से ख़बर में सर्वश्रेष्ठ.. ख़बरें टी वी ” आप सब की आवाज ” …आप या आपके आसपास की खबरों के लिए हमारे इस नंबर पर खबर को व्हाट्सएप पर शेयर करें… ई. शिव कुमार, “ई. राज” -9334598481.

.. हमारी मुहिम .. नशा मुक्त हर घर .. बच्चे और नवयुवक ड्रग्स छोड़ें .. जीवन बचाएं, जीवन अनमोल है .. नशा करने वाले संगति से बचे ..

… हमारे प्लेटफार्म पर गूगल द्वारा प्रसारित विज्ञापन का हमारे चैनल के द्वारा कोई निजी परामर्श नहीं है, वह स्वतः प्रसारित होता है …

 

 

 

 

 

@ख़बरें Tv : नालंदा जिले के पीएचइडी विभाग में कार्यरत जिले के दर्जनों पंप चालकों को 5 वर्षों से नियमित सेवा देने के बावजूद अब तक वेतन का भुगतान नहीं किया गया है। लगातार आर्थिक संकट से जूझ रहे पंप चालकों ने आखिरकार शुक्रवार को राजगीर अतिथि गृह में नालंदा डीएम से आवेदन सौंपते हुए जल्द से जल्द बकाया मानदेय दिलाने की मांग की । पंप ऑपरेटर विकास कुमार अशोक सिंह , कुंदन कुमार, बसंत कुमार , रामप्रवेश कुमार सहित दर्जनों पंप चालकों ने बताया कि वे जिले के विभिन्न प्रखंड में 10 वर्षों से पम्प संचालन का कार्य कर रहे हैं, लेकिन जब से टेंडर हुआ तब से 5 साल बीत गए लेकिन अभी तक 1 रुपए भी उन लोगों को वेतन नहीं मिला है जब भी विभाग के अधिकारियों से वेतन मांग करते हैं तो वे टालमटोल या आश्वासन देकर अपना पहला झाड़ लेते हैं । अधिकारों द्वारा कभी ठेकेदार के पास भेजा जाता है तो ठेकेदार के द्वारा अधिकारियों के पास । यहां तक की ऊपर शिकायत करने पर नौकरी से हटाने के भी धमकी देते हैं । पंप ऑपरेटर का कहना है कि वह लम्बे समय से अपनी ड्यूटी पूरी ईमानदारी से निभा रहा है, लेकिन विभाग की लापरवाही के कारण उसे कई वर्षों से वेतन नहीं मिला। हालात इतने गंभीर हो गए हैं कि परिवार का भरण-पोषण करना भी मुश्किल हो गया है। वेतन न मिलने से परेशान ऑपरेटर ने डीएम को लिखित आवेदन देकर कहा कि यदि शीघ्र समाधान नहीं हुआ तो उसके सामने रोज़मर्रा की जरूरतें पूरी करना भी संभव नहीं होगा। उसने प्रशासन से अनुरोध किया है कि उसके लंबित वेतन का भुगतान जल्द से जल्द कराया जाए ताकि वह सम्मानजनक तरीके से जीवन यापन कर सके।