November 24, 2024

ख़बरें टी वी : गांधी- शास्त्री जयंती पर हिलसा के शिक्षण संस्थानों में हुए कार्यक्रम …जानिए

गांधी- शास्त्री जयंती पर हिलसा के शिक्षण संस्थानों में हुए कार्यक्रम …

 

 

 

 

पिछले 13 वर्षो से ख़बर में सर्वश्रेष्ठ..ख़बरें टी वी ” आप सब की आवाज ” …
आप या आपके आसपास की खबरों के लिए हमारे इस नंबर पर खबर को व्हाट्सएप पर शेयर करें…ई. शिव कुमार, “ई. राज” —9334598481..
आप का दिन मंगलमय हो….

 

 

 

 

ख़बरें टी वी : 9334598481 : हिलसा ( नालंदा ) राष्ट्रपिता महात्मा गांधी एवं पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री जी की जयंती पर शहर के शिक्षण संस्थानों में कई कार्यक्रम आयोजित हुए . पटेल नगर स्थित आदर्श सर्वोदय विद्यालय में दोनो महापुरुषों को शिद्दत के साथ याद किया गया . मौक़े पर उपस्थित समाजसेवी डा. आशुतोष कुमार मानव , शिक्षाविद सत्येंद्र प्रसाद सिन्हा आदि ने कहा कि गांधी जी एवं शास्त्री जी ने अपना पूरा जीवन देश को समर्पित कर दिया था.

 

 

बच्चों को उनके आदर्श अपनाना चाहिए. सत्य अहिंसा के मार्ग पर चलकर राष्ट्रपिता महात्मा गांधी ने अंग्रेजोंको भारत से खदेड़ दिया था. आज भी समाज में कई तरह की समस्याएँ हैं जिनका मुक़ाबला गांधी जी के द्वारा बताए गए मार्ग से ही सम्भव है. इस दौरान स्कूल परिसर में पौधरोपण भी किया गया . इस अवसर पर शिक्षाविद सत्येंद्र प्रसाद सिन्हा,कुमारी रेखा सिन्हा, विनय लोखंडे, सूरज सिन्हा, ख़ुश्बू कुमारी, कुंदन कुमार, रूपा कुमारी, रेशमा कुमारी,करिश्मा कुमारी आदि उपस्थित थे .

Other Important News