#nalanda: जनता दरबार में जिलाधिकारी नालंदा द्वारा 23आवेदकों की समस्याओं को सुना गया…. जानिए
जनता दरबार में जिलाधिकारी नालंदा द्वारा 23आवेदकों की समस्याओं को सुना गया , साथ ही समस्या निदान हेतु उन्होंने संबंधित पदाधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए …
ख़बरें टी वी : पिछले 14 वर्षो से ख़बर में सर्वश्रेष्ठ..ख़बरें टी वी ” आप सब की आवाज ” …
आप या आपके आसपास की खबरों के लिए हमारे इस नंबर पर खबर को व्हाट्सएप पर शेयर करें…ई. शिव कुमार, “ई. राज” —9334598481..
आप का दिन मंगलमय हो….
ख़बरें टी वी : 9334598481 : दैनिक जनता दरबार में जिलाधिकारी ,श्री शशांक शुभंकर ने आज 23 लोगों की समस्याओं को सुना तथा समस्याओं के निदान हेतु संबंधित पदाधिकारियों को आवश्यक दिशा निदेश दिए।
आवेदक शीला देवी द्वारा बताया गया कि द्वारा बताया गया कि मुझे मुख्यमंत्री/ प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ अभी तक नहीं मिला है।
जिलाधिकारी महोदय द्वारा इस समस्या के निष्पादन हेतु उप विकास आयुक्त, नालंदा को आवश्यक निर्देश दिए।
हिलसा प्रखण्ड के आवेदक रविंद्र सिंह द्वारा बताया गया कि बिजली विभाग द्वारा दो से तीन माह पहले ही बिजली आपूर्ति हेतु पोल उपलब्ध कराया गया परन्तु अभी तक बिजली नहीं मिल सका है और ना ही ट्रांसफार्मर लगाया गया है।
जिलाधिकारी महोदय द्वारा इस समस्या के निष्पादन हेतु विद्युत अधीक्षण अभियंता अंचल बिहारशरीफ , नालंदा को आवश्यक निर्देश दिए।
रहुई ग्राम के आवेदक कृष्ण प्रसाद द्वारा बताया गया कि मेरे जमीन का अभी तक दाखिल खारिज नहीं हुआ है तथा कर्मचारी टालमटोल कर परेशान कर रहे हैं।
जिला पदाधिकारी महोदय द्वारा इस समस्या के निष्पादन हेतु जिला लोक शिकायत निवारण पदाधिकरी, नालंदा को निर्देश दिया गया।
प्रखण्ड नुरसराय के आवेदक लक्ष्मी देवी द्वारा बताया गया कि मुझे विगत दो वर्षों से वृद्धा पेंशन नहीं मिल रहा है।
जिला पदाधिकारी महोदय द्वारा इस समस्या के निष्पादन हेतु सहायक निदेशक, सामाजिक सुरक्षा ,नालंदा को निर्देश दिया गया।
ग्राम कतरीडीह के निवासी दयानन्द राम द्वारा बताया गया कि अंचलाधिकारी द्वारा मेरा फर्जी हस्ताक्षर किया हुआ जांच रिपोर्ट अनुमण्डल पदाधिकारी, राजगीर को दिया गया।
जिला पदाधिकारी महोदय द्वारा इस समस्या के निष्पादन हेतु अनुमंडल पदाधिकारी, राजगीर को निर्देश दिया गया।
अन्य आवेदनों को भी संबंधित विभाग के पदाधिकारियों को भेजते हुए समाधान हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए ।