November 21, 2024

#nalanda: अंतर्राष्ट्रीय बाल दिवस के शुभ अवसर पर पुरस्कार वितरण समारोह… जानिए

 

 

 

 

अंतर्राष्ट्रीय बाल दिवस के शुभ अवसर पर पुरस्कार वितरण समारोह…

 

 

 

 

 

 

ख़बरें टी वी : पिछले 14 वर्षो से ख़बर में सर्वश्रेष्ठ.. ख़बरें टी वी ” आप सब की आवाज ” …आप या आपके आसपास की खबरों के लिए हमारे इस नंबर पर खबर को व्हाट्सएप पर शेयर करें… ई. शिव कुमार, “ई. राज” -9334598481.

.. हमारी मुहिम .. नशा मुक्त हर घर .. बच्चे और नवयुवक ड्रग्स छोड़ें .. जीवन बचाएं, जीवन अनमोल है .. नशा करने वाले संगति से बचे ..

… हमारे प्लेटफार्म पर गूगल द्वारा प्रसारित विज्ञापन का हमारे चैनल के द्वारा कोई निजी परामर्श नहीं है, वह स्वतः प्रसारित होता है …

 

 

 

 

 

 

 

#ख़बरें टी वी: बिहार शरीफ के स्थानीय ब्रिलियंट कान्वेंट के विशाल सभागार में अंतर्राष्ट्रीय बाल दिवस के शुभ अवसर पर बच्चों के बीच पुरस्कार बांटा गया। जिसमें विद्यालय के डायरेक्टर,अध्यक्ष एवं प्रिंसिपल तथा गनमान व्यक्ति उपलब्ध रहकर बच्चों के मनोबल को बढ़ाया। यूं तो बाल दिवस के तौर पर 14 नवंबर को ही कई प्रकार के प्रतियोगिता बच्चों के बीच करवाई गई जिसमें चाचा नेहरू के जन्म दिवस के शुभ अवसर पर बच्चों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया एवं इस प्रतियोगिता में प्रथम द्वितीय एवं तृतीय स्थान पर आने वाले प्रतिभागियों के बीच 20 नवंबर को अंतर्राष्ट्रीय बाल दिवस के शुभ अवसर पर पुरस्कार बांटा गया। उपस्थित स्वरूप विद्यालय के डायरेक्टर डॉक्टर धनंजय कुमार ने कहा कि बच्चे हमारे देश एवं समाज के भविष्य हैं यह दिन पंडित नेहरू को श्रद्धांजलि स्वरुप बाल दिवस के रूप में मनाते आ रहे हैं यह दिन बच्चों का सम्मान करने और उनके भलाई का बढ़ावा देने के लिए समर्पित है। विद्यालय के चेयरमैन सर डॉक्टर शशी भूषण कुमार ने बच्चों को संबोधित करते हुए कहा कि आज के बच्चे ही कल के भारत के भावी भविष्य निर्माता हैं हमें उन्हें जिस तरह से बड़ा करते हैं शिक्षा देते हैं सही मार्गदर्शन और सही संस्कार देते हैं उससे हमारे परिवार समाज देश का नया भविष्य तैयार होता है।

 

 

विद्यालय की प्राचार्य डॉ पुष्प लता विद्यार्थी ने कहा कि बच्चे हमारे भविष्य हैं इन्हें नन्हे पौधे की तरह सजना सवरना होगा और सीचना होगा तभी जाकर एक सही भविष्य का निर्माण होगा। उन्होंने अपने आशीर्वाद वचन के तौर पर बच्चों को हार्दिक शुभकामनाएं देते हुए कहीं की हमारे जीवन के सितारों आप उज्जवल रूप से चमकते रहें और दुनिया को अपनी हंसी से भर दें। विद्यालय के सभी शिक्षकों ने भी बच्चों के इस कार्यक्रम में काफी सहयोग किया बच्चों ने रंगोली,नीडल रेस,बिस्किट रेस ,बैलून रेस, क्विक बैलून मग रेस ,कॉपी रेस, म्यूजिकल चेयर राउंड तथा फैशन रैंप वॉक स्टेप में विभिन्न क्लास के बच्चों ने अपना प्रतिभा दिखाकर पुरस्कार हासिल किया। इस कार्यक्रम को सफल बनाने में रंजय सिंह,पवन कुमार,किशोर कुमार पांडे,विजय कुमार,राजकुमार सिंह,एसके गांगुली,नाजिया खान,मिलन मैडम,अपर्णा मैडम,सीमा मैडम,रौनक मिस,शीतल मिस,जैनब मिस,श्रुति मिस उपस्थित रहकर बच्चों का हौसला बढ़ाया।

 

 

 

 

Other Important News