• Sun. Dec 7th, 2025

#bihar: नालन्दा में मतदान के सफलता को लेकर प्रिंट एवं इलेक्ट्रॉनिक मीडिया प्रतिनिधियों के साथ प्रेस कॉन्फेंस..

Bykhabretv-raj

Nov 7, 2025

 

 

 

 

 

 

 

नालन्दा में मतदान के सफलता को लेकर प्रिंट एवं इलेक्ट्रॉनिक मीडिया प्रतिनिधियों के साथ प्रेस कॉन्फेंस..

 

 

 

 

 

 

ख़बरें टी वी : पिछले 15 वर्षो से ख़बर में सर्वश्रेष्ठ.. ख़बरें टी वी ” आप सब की आवाज ” …आप या आपके आसपास की खबरों के लिए हमारे इस नंबर पर खबर को व्हाट्सएप पर शेयर करें… ई. शिव कुमार, “ई. राज” -9334598481.

.. हमारी मुहिम .. नशा मुक्त हर घर .. बच्चे और नवयुवक ड्रग्स छोड़ें .. जीवन बचाएं, जीवन अनमोल है .. नशा करने वाले संगति से बचे ..

… हमारे प्लेटफार्म पर गूगल द्वारा प्रसारित विज्ञापन का हमारे चैनल के द्वारा कोई निजी परामर्श नहीं है, वह स्वतः प्रसारित होता है …

 

 

 

 

 

 

#ख़बरें Tv :  दिनांक- 6 नवंबर 2025 को श्री कुंदन कुमार, जिला निर्वाचन पदाधिकारी – सह – जिला पदाधिकारी, नालन्दा एवं श्री भारत सोनी, पुलिस अधीक्षक, नालन्दा की अध्यक्षता में बिहार विधानसभा आम निर्वाचन 2025 के निमित्त जिला अंतर्गत मतदान के सफलता को लेकर प्रिंट एवं इलेक्ट्रॉनिक मीडिया प्रतिनिधियों के साथ प्रेस कॉन्फेंस का आयोजन किया गया।

जिलाधिकारी महोदय ने प्रेस को संबोधित करते हुए कहा कि
भारत निर्वाचन आयोग नई दिल्ली के प्रेस नोट संख्या ECI/PN/316/2025 दिनांक-06.10.2025 के आलोक में विधान सभा आम निर्वाचन 2025 हेतु निर्वाचन कार्यक्रम की घोषणा के साथ हीं पूरे बिहार राज्य में आदर्श आचार संहिता लागू हो गयी है। निर्वाचन से संबंधित कार्यक्रम निम्नवत् है :-

प्रथम चरण:-
✓प्रेस नोट जारी किए जाने की तिथि- 06.10.2025
✓अधिसूचना जारी किए जाने की तिथि
10.10.2025
✓नाम निर्देशन पत्र दाखिल किये जाने की अंतिम तिथि-17.10.2025
✓ नाम निर्देशन पत्र के संवीक्षा की तिथि-18.10.2025
✓ अभ्यर्थिता वापसी की अंतिम तिथि-
20.10.2025
✓मतदान की तिथि-06.11.2025
✓मतदान हेतु निर्धारित समय अवधि
07 A.M. to 06 Р.М.
✓मतगणना की तिथि- 14.11.2025
✓निर्वाचन प्रक्रिया पूरी कर लिये जाने की तिथि- 16.11.2025

*निर्वाचन लड़ने वाले उम्मीदवारों कि संख्या*
1. 171 – अस्थावां विधान सभा में निर्वाचन लड़ने वाले अभ्यर्थी की संख्या – 7
2. 172 – बिहारशरीफ विधान सभा में निर्वाचन लड़ने वाले अभ्यर्थी की संख्या – 10
3. 173- राजगीर(अ.जा) विधान सभा में निर्वाचन लड़ने वाले अभ्यर्थी की संख्या – 7
4. 174 – इस्लामपुर विधान सभा में निर्वाचन लड़ने वाले अभ्यर्थी की संख्या – 13
5. 175 – हिलसा विधान सभा में निर्वाचन लड़ने वाले अभ्यर्थी की संख्या – 10
6. 176 – नालन्दा विधान सभा में निर्वाचन लड़ने वाले अभ्यर्थी की संख्या – 10
7. 177 – हरनौत विधान सभा में निर्वाचन लड़ने वाले अभ्यर्थी की संख्या – 11
इस प्रकार कुल निर्वाचन लड़ने वाले उम्मीदवारों की संख्या -68 है।

✓ सामान्य निर्वाचकों की संख्या – पुरुष -1181613, महिला -1061200, थर्ड जेंडर -54
इस प्रकार कुल सामान्य निर्वाचकों की संख्या -2242867 है।

✓ 18- 19 उम्र के निर्वाचकों की संख्या – पुरुष – 24920 महिला -14729, थर्ड जेंडर -2
इस प्रकार कुल सामान्य निर्वाचकों की संख्या -39651 है।

✓85+ उम्र के निर्वाचकों की संख्या – पुरुष – 8865 महिला -10729, थर्ड जेंडर -0
इस प्रकार कुल सामान्य निर्वाचकों की संख्या -19594 है।

✓PWD निर्वाचकों की संख्या – पुरुष -13718 महिला -6958, थर्ड जेंडर -1
इस प्रकार कुल सामान्य निर्वाचकों की संख्या -20676 है।

✓सर्विस वोटरों की संख्या – 5600

विगत विधान सभा आम निर्वाचन, 2020 एवं लोक सभा आम निर्वाचन, 2024 में नालन्दा जिला अन्तर्गत मतदान प्रतिशत निम्न रूप से रहाः-

विधान सभा आम निर्वाचन, 2020 का मतदान प्रतिशत निम्नवत हैः-

1. 171 – अस्थावां विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र में पुरुष- 48.70 , महिला – 49.83 प्रतिशत रहा।
2. 172 – बिहारशरीफ विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र में पुरुष -49.56 , महिला – 47.01 प्रतिशत रहा।
3. 173 – राजगीर (अ.जा.) विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र में पुरुष -55.02 , महिला -51.79 प्रतिशत रहा।
4. 174 – इस्लामपुर विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र में पुरुष -55.94 , महिला – 55.58 प्रतिशत रहा।
5. 175 – हिलसा विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र में पुरुष -55.53 , महिला – 53.90 प्रतिशत रहा।
6. 176 – नालन्दा विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र में पुरुष -55.79 , महिला – 53.30 प्रतिशत रहा।
7. 177 – हरनौत विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र में पुरुष -52.66 , महिला – 50.59 प्रतिशत रहा।

इस प्रकार विधानसभा आम निर्वाचन 2020 का कुल मतदान प्रतिशत पुरुषों -53.31, महिला -51.71 एवं कुल 52.55 प्रतिशत रहा।

 

 

लोक सभा आम निर्वाचन, 2024 का मतदान प्रतिशत निम्नवत हैः-

1. 171 – अस्थावां विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र में पुरुष- 44.50 , महिला – 47.94 प्रतिशत रहा।
2. 172 – बिहारशरीफ विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र में पुरुष -46.63 , महिला – 45.07 प्रतिशत रहा।
3. 173 – राजगीर (अ.जा.) विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र में पुरुष -,51.58 महिला -51.44 प्रतिशत रहा।
4. 174 – इस्लामपुर विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र में पुरुष -51.03 , महिला – 52.32 प्रतिशत रहा।
5. 175 – हिलसा विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र में पुरुष -51.75 , महिला – 51.86 प्रतिशत रहा।
6. 176 – नालन्दा विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र में पुरुष -50.77 , महिला – 51.08 प्रतिशत रहा।
7. 177 – हरनौत विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र में पुरुष -50.98 , महिला – 51.70 प्रतिशत रहा।
इस प्रकार कुल पुरुषों का प्रतिशत -49.61 , महिला -50.20 एवं कुल प्रतिशत – 49.89

उन्होंने बताया कि नालन्दा जिलान्तर्गत सभी विधान सभा निर्वाचन क्षेत्रों में शांतिपूर्ण मतदान होने की सूचना प्राप्त है। 05:00 बजे अपराह्न तक नालन्दा जिला के सभी विधान सभा निर्वाचन क्षेत्रों में मतदान का प्रतिशत निम्नवत है:-

1. 171-अस्थावां विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र में मतदान का प्रतिशत ( प्राप्त सूचना के अनुसार)- 54.65

85+ एवं PwD निर्वाचकों द्वारा होम वोटिंग के माध्यम से दिये गये मतों की संख्या – 12

2. 172-बिहारशरीफ विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र में मतदान का प्रतिशत ( प्राप्त सूचना के अनुसार)- 53.05

85+ एवं PwD निर्वाचकों द्वारा होम वोटिंग के माध्यम से दिये गये मतों की संख्या – 21

3. 173-राजगीर (आ.जा.) विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र में मतदान का प्रतिशत ( प्राप्त सूचना के अनुसार)- 60.80

85+ एवं PwD निर्वाचकों द्वारा होम वोटिंग के माध्यम से दिये गये मतों की संख्या – 33

4. 174- इस्लामपुर विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र में मतदान का प्रतिशत ( प्राप्त सूचना के अनुसार)- 59.84

85+ एवं PwD निर्वाचकों द्वारा होम वोटिंग के माध्यम से दिये गये मतों की संख्या – 47

5. 175-हिलसा विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र में मतदान का प्रतिशत ( प्राप्त सूचना के अनुसार)- 60.31

85+ एवं PwD निर्वाचकों द्वारा होम वोटिंग के माध्यम से दिये गये मतों की संख्या – 49

6. 176- नालन्दा विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र में मतदान का प्रतिशत ( प्राप्त सूचना के अनुसार)- 60.63

85+ एवं PwD निर्वाचकों द्वारा होम वोटिंग के माध्यम से दिये गये मतों की संख्या – 44

7. 177- हरनौत विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र में मतदान का प्रतिशत ( प्राप्त सूचना के अनुसार)- 55. 72

85+ एवं PwD निर्वाचकों द्वारा होम वोटिंग के माध्यम से दिये गये मतों की संख्या – 41

इस प्रकार जिला का औसत प्रतिशत 57. 58 रहा।

177-हरनौत विधान सभा निर्वाचन क्षेत्र के मतदान केन्द्र संख्या-280-आँगनबाडी केन्द्र मुशहरी में मतदाताओं द्वारा बिजली एवं सड़क की माँग को लेकर मतदान बहिष्कार की सूचना है।

 

 

*ई०वी०एम० संग्रहण स्थल एवं सुरक्षा -*
नालन्दा कॉलेज, बिहारशरीफ में पोल्ड ई०वी०एम० संग्रहण हेतु बज्रगृह का निर्माण किया गया है। बज्रगृह कि सुरक्षा हेतु डबल-लॉक व्यवस्था, चौबीसों घंटे सशस्त्र पुलिस बल की तैनाती, सीसीटीवी कवरेज और प्रवेश निषेध की व्यवस्था की गई है। सभी निर्वाची पदाधिकारी द्वारा बज्रगृह का लाइव सीसीटीवी फीड देखने की अनुमति अभ्यर्थी / अभिकर्ता को दी जायेगी।

*मतगणना*
नालन्दा कॉलेज, बिहारशरीफ स्थित बज्रगृह में सभी राजनीतिक दलों / अभ्यर्थियों के साथ मतगणना हेतु बज्रगृह वीडियोग्राफी के साथ बज्रगृह खोला जायेगा, तत्पश्चात मतगणन दिनांक-14.11.2025 को 08:00 बजे पूर्वाहन से प्रारंभ किया जायेगा।

जिलाधिकारी महोदय ने प्रेस को संबोधित करते हुए कहा कि भारत निर्वाचन आयोग के द्वारा प्रतिनियुक्त कोलंबिया के राष्ट्रीय निर्वाचन परिषद (CNE) से आल्टस अलेजांद्रो बाक्वेरो रूएदा माननीय न्यायाधीश
एवं जुआन कैमिलो मैनुएल होयोस मुन्योस सलाहकार ने प्रखंड कार्यालय नालंदा में अवस्थित आदर्श मतदान केंद्र पर स्वच्छ, निष्पक्ष, शांतिपूर्ण, पारदर्शी एवं भयमुक्त वातावरण में मतदान कार्य को देखा, साथ ही डेलिगेट्स द्वारा मतदान पर की गई बेहतरीन तैयारियों की जिला प्रशासन नालंदा की सराहना की गई ।

जिलाधिकारी महोदय ने उपस्थित प्रिंट एवं इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के प्रतिनिधियों को मतदान के सफल आयोजन हेतु शुभकामनाएं दी । उन्होंने कहा कि जिलेभर में सभी मतदान केंद्रों पर शांतिपूर्ण, पारदर्शी ,स्वच्छ, निष्पक्ष एवं भयमुक्त वातावरण में मतदान संपन्न किए गए हैं, इसके लिए आप सभी को बधाइयां ।
उन्होंने कहा कि आप सभी के सहयोग से नालंदा जिले का मतदान प्रतिशत में बेहतर बढ़ोतरी हुई है ।

पुलिस अधीक्षक महोदय ने प्रेस को संबोधित करते हुए कहा कि नालंदा जिला अंतर्गत सभी विधानसभा क्षेत्रों में शांतिपूर्ण, स्वच्छ, निष्पक्ष,पारदर्शी एवं भयमुक्त वातावरण में मतदान संपन्न किए गए हैं ।
उन्होंने कहा कि 14 नवंबर को नालंदा कॉलेज में मतगणना कार्य भी शांतिपूर्ण, स्वच्छ, निष्पक्ष , पारदर्शी एवं भयमुक्त वातावरण में संपन्न किए जाएंगे ।

इस अवसर पर उप निर्वाचन पदाधिकारी,जिला जनसंपर्क पदाधिकारी सहित संबंधित प्रिंट एवं इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के प्रतिनिधि गण आदि उपस्थित थे ।