• Sun. Dec 7th, 2025

@bihar: नालंदा में चुनाव निमित्त अभ्यर्थिता वापसी से संबंधित सभी प्रिंट एवं इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के साथ प्रेस वार्ता का आयोजन…

Bykhabretv-raj

Oct 20, 2025

 

 

 

 

नालंदा में चुनाव निमित्त अभ्यर्थिता वापसी से संबंधित सभी प्रिंट एवं इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के साथ प्रेस वार्ता का आयोजन…

 

 

 

 

 

 

 

 

ख़बरें टी वी : पिछले 15 वर्षो से ख़बर में सर्वश्रेष्ठ.. ख़बरें टी वी ” आप सब की आवाज ” …आप या आपके आसपास की खबरों के लिए हमारे इस नंबर पर खबर को व्हाट्सएप पर शेयर करें… ई. शिव कुमार, “ई. राज” -9334598481.

.. हमारी मुहिम .. नशा मुक्त हर घर .. बच्चे और नवयुवक ड्रग्स छोड़ें .. जीवन बचाएं, जीवन अनमोल है .. नशा करने वाले संगति से बचे ..

… हमारे प्लेटफार्म पर गूगल द्वारा प्रसारित विज्ञापन का हमारे चैनल के द्वारा कोई निजी परामर्श नहीं है, वह स्वतः प्रसारित होता है …

 

 

 

 

 

 

 

आज दिनांक 20 अक्टूबर 2025 को श्री कुंदन कुमार, जिला निर्वाचन पदाधिकारी -सह- जिला पदाधिकारी ,नालंदा एवं श्री भारत सोनी, पुलिस अधीक्षक, नालंदा की संयुक्त अध्यक्षता में बिहार विधान सभा आम निर्वाचन 2025 के निमित्त अभ्यर्थिता वापसी से संबंधित सभी प्रिंट एवं इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के साथ प्रेस वार्ता का आयोजन किया गया ।

जिलाधिकारी महोदय ने प्रेस को संबोधित करते हुए कहा कि भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार बिहार विधानसभा आम निर्वाचन 2025 हेतु निर्वाचन कार्यक्रम की घोषणा के साथ ही पूरे बिहार राज्य में आदर्श आचार संहिता लागू हो गई है । निर्वाचन से संबंधित कार्यक्रम निम्नवत है :-
– प्रेस नोट जारी किए जाने की तिथि 06 अक्टूबर 2025
– अधिसूचना जारी किए जाने की तिथि 10 अक्टूबर 2025
– नाम निर्देशन पत्र दाखिल किए जाने की अंतिम तिथि
17 अक्टूबर 2025
– नाम निर्देशन पत्र के संवीक्षा की तिथि 18 अक्टूबर 2025
– अभ्यर्थिता वापसी की अंतिम तिथि 20 अक्टूबर 2025 –
– मतदान की तिथि 6 नवंबर 2025
– मतगणना की तिथि – 14 नवंबर 2025
– निर्वाचन प्रक्रिया पूरी कर लिए जाने की तिथि 16 नवंबर 2025

नालंदा जिलान्तर्गत विधानसभा वार नाम निर्देशन करने वाले अभ्यर्थियों की विवरणी निम्नवत है :-
171- अस्थावां विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत आठ अभ्यर्थिता स्वीकृत/ एक अभ्यर्थिता वापसी/ तीन अभ्यर्थिता अस्वीकृत ।
172 -बिहारशरीफ विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत 11 अभ्यर्थिता स्वीकृत/ एक अभ्यर्थिता वापसी / आठ अभ्यर्थिता अस्वीकृत ।
173 -राजगीर( अ.जा) विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत सात अभ्यर्थिता स्वीकृत/ पांच अभ्यर्थिता अस्वीकृत।
174 -इस्लामपुर विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत सभी 13 अभ्यर्थिता स्वीकृत ।
175- हिलसा विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत 11 अभ्यर्थिता स्वीकृत/ एक अभ्यर्थिता वापसी/ तीन अभ्यर्थिता अस्वीकृत ।
176 – नालंदा विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत 10 अभ्यर्थिता स्वीकृत/दो अभ्यर्थिता अस्वीकृत।
177- हरनौत विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत 11 अभ्यर्थिता स्वीकृत/ तीन अभ्यर्थिता अस्वीकृत ।

नालंदा जिला अंतर्गत मतदाताओं की कुल संख्या 2242867 है, जिसमें पुरुष 1181613 ,महिला 1061200 , थर्ड जेंडर 54 एवं सर्विस वोटर्स की संख्या 5600 है ।

उन्होंने बताया कि विधानसभा आम निर्वाचन 2025 के अवसर पर निर्वाचन के दौरान सभी राजनीतिक दलों /उम्मीदवारों एवं अन्य संबंधितों द्वारा निर्वाचन के दौरान आम सभाओं /रैलियों /जुलूसों /लाउडस्पीकर/ चुनाव प्रचार के दौरान वाहन के प्रयोग एवं हवाई अड्डों /हेलीपैड आदि के उपयोग की स्वीकृति /अनुमोदन हेतु ऑनलाइन /ऑफलाइन माध्यम से प्राप्त आवेदनों के निष्पादन हेतु “एकल खिड़की व्यवस्था” सिंगल विंडो सिस्टम के माध्यम से दिया जा रहा है ।
सभी निर्वाची पदाधिकारी एवं जिला स्तर पर “एकल खिड़की व्यवस्था “अधिष्ठापित किया गया है ।
दिनांक 6 अक्टूबर 2025 से दिनांक 20 अक्टूबर 2025 तक कुल 77 आवेदन प्राप्त हुए हैं ।

पुलिस अधीक्षक महोदय ने प्रेस को संबोधित करते हुए बताया कि बिहार विधानसभा आम निर्वाचन 2025 के निमित्त पर्याप्त मात्रा में सुरक्षा बलों की प्रतिनियुक्ति की गई है ।
मतदान दिवस 6 नवंबर 2025 को स्वच्छ, निष्पक्ष ,पारदर्शी एवं भयमुक्त वातावरण में संपन्न कराने के लिए जिला प्रशासन एवं पुलिस प्रशासन सदैव सतर्क /तत्पर है । उन्होंने कहा कि आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन करने वाले को बख्शा नहीं जाएगा । सभी सातों विधानसभा क्षेत्रों में लगातार सुरक्षा बलों द्वारा फ्लैग मार्च निकालकर भय मुक्त वातावरण में आम मतदाताओं को मतदान करने हेतु प्रेरित किया जा रहा है । चप्पा चप्पा सुरक्षा बलों की पैनी निगाहें टिकी हैं ।

इस अवसर पर जिला उप निर्वाचन पदाधिकारी ,जिला जनसंपर्क पदाधिकारी सहित संबंधित प्रिंट एवं इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के प्रतिनिधिगण उपस्थित थे ।