September 20, 2024

ख़बरे टी वी – महान दानवीर भामाशाह जयंती की तैयारी पूरी, कल होगी भामाशाह जयंती समारोह कई राज्यों के लोग होंगे शामिल……. जानिए पूरी खबर

राजगीर अंतरराष्ट्रीय कन्वेंशन सेंटर सभागार में महान दानवीर भामाशाह जयंती की तैयारी पूरी , कल होगी भामाशाह जयंती समारोह कई राज्यों के लोग होंगे शामिल.

ख़बरे टी वी – 9334598481 –  रूपेश कुमार गोल्डन की रिपोर्ट – नालंदा अंतरराष्ट्रीय पर्यटन स्थल राजगीर स्थित अंतरराष्ट्रीय कन्वेंशन सेंटर सभागार में महान दानवीर भामाशाह जयंती की तैयारी पूरी,

कल होगी भामाशाह जयंती समारोह कई गणमान्य लोग होंगे शामिल इस मौके पर आयोजक सह अध्यक्ष उपेंद्र कुमार विभूति ने बताया कि बिहार प्रदेश के साथ-साथ अन्य राज्यों के भामाशाह विचार को मानने वाले लोग एकत्रित हो रहे हैं।

यह कार्यक्रम यादगार एवं ऐतिहासिक होगा इसको लेकर आयोजक ने पर्यटन स्थल राजगीर को महान दानवीर भामाशाह की जयंती को लेकर तैयारी पूरी कर ली गई, तमाम नालंदा जिले वासियों एवं बिहार वासियों इस कार्यक्रम में शामिल होकर उनके विचारों को जन-जन तक पहुंचाने में अपनी सहभागिता दें।

Other Important News