ख़बरें टी वी : नालंदा में पुलिस टीम पर हमला, पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए चार हमलावार को किया गया गिरफ्तार….. जानिए पूरी खबर
नालंदा में पुलिस टीम पर हमला, पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए चार हमलावार को किया गया गिरफ्तार, सभी हमलावार बालू माफिया…
ख़बरें टी वी : 9334598481 : मुरलीधर केसरी प्रसाद की रिपोर्ट : मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के गृह जिले नालंदा के इस्लामपुर थाना पुलिस टीम के गाड़ी पर बीती रात हमलावरों ने हमला बोल दिया जिसमे कई पुलिस कर्मी चोटिल हो गए, मामला यह है कि इस्लामपुर थाना पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी की इलाके संडा गांव में दो गुट आपस में अवैध बालू कारोबार भिड़ गए हैं,
सूचना प्राप्त होने पर पुलिस घटना स्थल के लिया रवाना हुई और मौके पर पहुंची जैसे ही पुलिस पर नजर पड़ी उसके बाद हमलावरों ने पुलिस के गाड़ी पर पथराव कर दिया जिससे गाड़ी में बैठे कई पुलिस कर्मी घायल हो गए, घटना के समय पुलिस बल की संख्या कम रहने के कारण पुलिस जान बचाकर भाग निकले, हमला की सूचना वरीय पुलिस पदाधिकारी को दी गई तो फौरन भरी संख्या में पुलिस बल मौके पर तैनात किया गया ।
फिर पूरे इलाके को घेराबंदी कर छापेमारी की गई , जिसमे पुलिस ने चार हमालवालो को गिरफ्तार कर लिया है, वहीं पथराव में पुलिस की सरकारी गाड़ी पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया था।
डीएसपी ने बताया
हिलसा डीएसपी कृष्ण मुरारी प्रसाद ने बताया कि बीती रात इस्लामपुर थाना पुलिस को गुप्त सूचना मिलने के बाद इस्लामपुर थाना इलाके के संडा में बालू माफिया दो गुट में आपस भिड़ रहे है सूचना प्राप्त होने पर पुलिस पहुंची तो पुलिस पर ही हमला कर दिया , इसमें सरकारी चालक दरोगा, दो सिपाही समेत चार पुलिस कर्मी को हल्की छोटे लगी है, जिसे इलाज कराया गया था,
पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए चार हमला वार को गिरफ्तार कर लिया गया, नामजद आरोपी को बनाया गया है , कई हमलावार पुलिस को देख फरार हो गया है, सभी को गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है गिरफ्तार सभी लोग बालू माफिया है सभी का इतिहास खंगाला जा रहा है।