November 23, 2024

#nawada : वारिसलीगंज में साइबर अपराधी एवं बालू माफिया पर पुलिस का सर्जिकल स्ट्राइक, 11 अपराधी स्लाखो के पीछे…जानिए

 

 

 

 

 

 

वारिसलीगंज में साइबर अपराधी एवं बालू माफिया पर पुलिस का सर्जिकल स्ट्राइक, 11 अपराधी स्लाखो के पीछे…

नहीं थम रहा साइबर ठगों एवं अवैध बालु माफिया का गोरखधंधा….

 

 

 

 

 

 

ख़बरें टी वी : 9334598481 : वारिसलीगंज (नवादा) :-थाना क्षेत्र में देश के विभिन्न प्रदेशों से आये पुलिसकर्मियों के द्वारा अबतक सैकड़ों साइबर ठगों की गिरफ्तारी व स्थानीय पुलिसिया कारवाई के बावजूद इलाके के विभिन्न गांवों में ठगी का मामला जोरों पर है। थाना क्षेत्र के मसुदा गांव से सात व मोसमा गांव से तीन साइबर अपराधी को ठगी से संबंधित दस्तावेजों के साथ स्थानीय पुलिस ने गिरफ्तार किया। बन्ही वारिसलीगंज थाने में प्रेसवार्ता का आयोजन कर पकरीबरावां एसडीपीओ महेश कुमार चौधरी ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर अफरातफरी में की गई कारवाई के दौरान मसुदा गांव के बधार से दिनेश प्रसाद के पुत्र धर्मवीर कुमार, विजय महतो के पुत्र सुरज कुमार,उपेंद्र मिस्त्री के पुत्र रौशन कुमार, नंदलाल चौधरी के पुत्र पवन कुमार,स्वर्गीय नंदलाल मिस्त्री के पुत्र कुंदन कुमार,शंभू प्रसाद के पुत्र छोटू कुमार, स्वर्गीय राजकुमार चौधरी के पुत्र राजाराम चौधरी को स्थानीय पुलिस, स्वाट व वज्रा टीम के सहयोग से गिरफ्तार किया गया।

 

 

 

 

जबकि उसके तुरंत बाद थाना क्षेत्र के मोसमा गांव के बधार से उपेंद्र पंडित के पुत्र महेश कुमार,रामाशीष पंडित के पुत्र संदीप कुमार व दशरथ पंडित के पुत्र संजीत कुमार को ठगी करते गिरफ्तार किया गया।उन्होंने बताया गया कि गिरफ्तार युवक ठगी करने में मशगुल थे कि सामान्य कपड़ों से लवरेज रहे पुलिस कर्मियों की भनक इन युवकों ने नहीं भांप पाया और मौके से ही दबोचे लिए गए।हालांकि दर्जनों साइबर अपराधी भागने में भी सफल हो गया।जिसकी गिरफ्तारी हरहाल में यथाशीघ्र किया जाएगा।एसडीपीओ ने बताया कि पुलिस अधीक्षक अम्ब्रीस राहुल के दिशा निर्देश पर पकरीबरावां एसडीपीओ महेश कुमार चौधरी के नेतृत्व में टीम का गठन किया गया था।उक्त टीम ने तत्परता पूर्वक छापेमारी कर इन सभी साइबर अपराधियों को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है।छापेमारी में गिरफ्तार किए गए स्थल से 09 एन्ड्राइड मोवाइल, 04 कीपैड मोवाइल,45 पेजों का कस्टमर डाटा व एक अपाची बाइक बरामद किया गया।सोमवार को गिरफ्तार किए गए कुल 10 युवकों ने ठगी धंधे में अपनी संलिप्तता स्वीकार किया।बताया गया कि जिस स्थान से इन दसों साइबर अपराधी को गिरफ्तार किया गया है,वहां से दर्जनों साइबर अपराधी पुलिस को चकमा देकर भागने में सफल भी रहा है।

 

 

 

 

वही बालू माफियाओं के विरुद्ध भी कार्रवाई में उक्त पुलिस टीम के द्वारा अवैध खनन के विरूद्ध भी थाना क्षेत्र के हैबतपुर गाँव के पास सकरी नदी में छापामारी की गयी, जिसमें अवैध खनन कर रहे छः ट्रेक्टर को बरामद किया गया है तथा एक ट्रेक्टर चालक को गिरफ्तार किया गया है खनन कार्य में संलिप्त जप्त ट्रैक्टर के मालिको एवं ट्रैक्टर के चालको के विरूद्ध प्राथमिकी दर्ज कर कार्रवाई कि जा रही है।अवैध खनन में शामिल गिरफ्तार चालक राजबल्लम कुमार,उम्र-20 बर्ष, पिता-जोगेन्द्र यादव, सा०-शेखपुरवा, पो०-दरियापुर, थाना-वारिसलीगंज को मौके से गिरफ्तार किया गया।
प्रेसवार्ता के दौरान पकरीबरावां एसडीपीओ महेश कुमार चौधरी,थानाध्यक्ष आशीष कुमार मिश्रा सहित अन्य पदाधिकारी मौजूद थे.

 

 

रिपोर्ट : अभय कुमार रंजन

 

 

Other Important News